IBPS RRB PO Recruitment 2023 को लेकर आई Latest Update, बढ़ी पदों की संख्या
IBPS RRB PO Posts Hike News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। गवर्नमेंट बैंको में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन बोर्ड (IBPS) द्वारा एग्जाम कंडक्ट कराये जाते हैं।
बता दें की इस साल 2023 Regional Rural Bank (RRB) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (probationary officer) एवं क्लर्क जैसे पोस्ट के लिए कुल 8594 पदों पर भर्ती के लिए पहले Notification जारी किया गया था। लेकिन अब IBPS की तरफ से इन पदों में इजाफा किया गया है।
IBPS की तरफ से नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार अब PO-Clerk के कुल 9053 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल 21 जून 2023 तक चलेंगी।
IBPS RRB PO Posts Hike: इन पदों की संख्या बढ़ी
- ऑफिसर असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) 5,538 से बढ़कर 5650 हुईं
- ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर) 2,485 से बढ़कर 2563 हुईं
- ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-2 (जनरल बैंकिंग) 315 से बढ़कर 367 हुईं
- ऑफिसर स्केल-2 (आईटी) 68 से बढ़कर 106 हुईं
- ऑफिसर स्केल-2 (सीए) 21 से बढ़कर 63 हुईं
- ऑफिसर स्केल-2 (लॉ) 24 से बढ़कर 56 हुईं
प्रोबेशनरी ऑफिसर, क्लर्क, ऑफिसर स्केल II, III, आदि के पदों के लिए कुल 8860 रिक्तियां जारी की गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार 5650 रिक्तियां कार्यालय सहायक 2560 पीओ, 789 ऑफिसर स्केल II, और 789 पदों के लिए हैं और अधिकारी स्केल III के लिए 76.
उम्र सीमा
- अगर ऐज लिमिट की बात की जाए तो ऑफिसर स्केल- III (सीनियर मैनेजर) के लिए – 21 वर्ष से ऊपर – 40 वर्ष से कम यानी उम्मीदवारों को नहीं होना चाहिए.
- तो वहीं अधिकारी स्केल- II (प्रबंधक) के लिए – 21 वर्ष से ऊपर – 32 वर्ष से कम अर्थात उम्मीदवारों के पास नहीं होना चाहिए।
- अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक) के लिए – 18 वर्ष से ऊपर – 30 वर्ष से कम यानी उम्मीदवारों को चाहिए.