
IB Officer Died in Hyderabad: उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में सुरक्षा जांच कर रहे आईबी ऑफिसर की मौत

IB Officer Died in Hyderabad: बुधवार को हैदराबद में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं, सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे IB ऑफिसर मंच में मुआयना कर रहे थे, तभी अचानक से उनके पैर लड़खड़ा गए और ऑफिसर मंच से नीचे गिर गए, इस घटना में पटना के रहने वाले IB ऑफिसर कुमार अमीरेश की मौत हो गई.
20 मई को वैंकेया नायडू का कार्यक्रम होना है, IB ऑफिसर की जान जाने की घटना बुधवार 18 मई की बताई जा रही है, एक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जहां मृतक IB ऑफिसर कुमार अमीरेश सभागार के अंदर मंच पर पुलिस अधिकारीयों के साथ आते हैं और अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगते हैं. उनका ध्यान मोबाइल की स्क्रीन पर था, नीचे मंच के ग्रिल पर उनका ध्यान नहीं गया, ऑफिसर उसी ग्रिल से टकरा गए और लड़खड़ाते हुए मंच ने नीचे गिर गए, इसी दौरान उन्हें गिरता देख अन्य अधिकारी उन्हें बचाने के लिए भागते हैं.
सिर में गंभीर चोटें आई थीं
मंच की ऊंचाई उतनी नहीं थी के किसी के गिरने से मौत हो जाए, लेकिन IB ऑफिसर सिर के बल गिरे और उन्हें सिर में गंभीर चोटें आ आईं. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने मिलकर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने IB ऑफिसर कुमार अमीरेश को मर्त घोषित कर दिया।
अमीरेश सिर्फ 51 साल के थे और बिहार की राजधानी पटना से ताल्लुख रखते थे, 20 मई को उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में पहुंची IB टीम के साथ वो भी सुरक्षा जांच के लिए पहुंचे थे. लेकिन अचानक से पैर लड़खड़ाने के चलते वह 5 फ़ीट ऊंचे मंच से नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई.