IAS Transfer-Promotion 2023: 11 अधिकारियो को तबादले के साथ मिला प्रमोशन, साथ ही 11 पे मैट्रिक्स में 67700 से 208700 रुपए वेतनमान का लाभ, देखे पूरी List
IAS-IPS Promotion 2023
IAS Transfer-Promotion 2023: राज्य में चल रहे तबादले के इस दौर में गुजरात सरकार ने 11 IAS अधिकारियों को प्रमोशन के सहित नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। जारी की गई सूची में अधिकारियों को उनके नवीन पदस्थापना स्थल में तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि गुजरात सरकार प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से यह ट्रांसफर किए गए हैं।
आइए जाने किसे कहा भेजा गया
जारी किए गए तबादला आदेश में आईएएस उदित अग्रवाल को मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड बनाया गया है।
नागार्जन एम को कलेक्टर मेहसाणा नियुक्त किया गया है।
अतिरंग चैप्लॉट को असिस्टेंट कलेक्टर भुज बनाया गया है।
दीपेश कोडिया को असिस्टेंट कलेक्टर वाधवा सुरेंद्रनगर बनाया गया है।
इसी तरह रामनिवास बुगालिया को असिस्टेंट कलेक्टर विसन नगर मेहसाना नियुक्त किया गया है।
आनंदू सुरेश गोविंद को असिस्टेंट कलेक्टर खेड़ा नियुक्त किया गया है।
सचिन कुमार को लुनावाडा महीसागर का असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया है।
हनोल चौधरी को असिस्टेंट कलेक्टर वंथली जूनागढ़ बनाया गया है।
सुथर रमेश चंद्र को लिमखेड़ा का असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया है।
निधि सिवाच को कलेक्टर कार्यालय मेहसाणा नियुक्त किया गया है।
अमित संतोष अरोड़ा को असिस्टेंट कलेक्टर वर्दोली नियुक्त किया गया है।
इन सभी सीनियर टाइप पे स्केल लेवल 11 पे मैट्रिक्स 67700 से 208700 रुपए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।