राष्ट्रीय
IAS Transfer List 2023: यहां हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, फटाफट से चेक करें लिस्ट आपसे सम्बंधित विभाग में कौन साहब आए?
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
5 Feb 2023 3:50 PM IST
x
IAS Posting 2023
IAS Transfer List 2023: हिमाचल सरकार ने राज्य में आईएएस सहित इन अधिकारियों के किए तबादलें
Himachal Pradesh IAS Transfer List 2023: राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएएस सहित कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौपें है। हिमाचल सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल से राज्य के अधिकारियों में चर्चा हो रही है।
दरअसल राज्य सरकार लगातार राज्य अधिकारियों की अदला-बदली कर रही है। उसी के तहत अधिकारियों का टांसर्फर करने के साथ ही 5 आईएएस अधिकारियों कों अतिरिक्त प्रभार भी सौपा गया है।
तबादलें के साथ इन्हे मिला अतिरिक्त प्रभार
- आईएएस अधिकारी संदीप वसंत को शिमला का नया मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें बागवानी विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- आईएएस आरके परुथी को ही हिमुडा का सीईओ नियुक्त किया गया है।
- आईएएस ऋषिकेश मीना को हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड शिमला का एमडी नियुक्त किया गया है
- साथ ही राजेश्वर गोयल को हिमाचल उद्योग विकास निगम का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए उन्हें विशेष सचिव, गृह और सतर्कता सहित विजिलेंस का निदेशक नियुक्त किया गया।
- आईएएस हरबंस सिंह ब्रेस्कॉन को राज्य कर और कराधान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इनके हुए तबादलें
- विवेक कुमार को एचआरटीसी के कार्यकारी निदेशक
- जगनी ठाकुर को शहरी विकास विभाग संयुक्त निदेशक
- राखी सिंह को पर्यटन एवं नागरिक उदयन
- मोहन देव चौहान को एसडीएम उना
- संजीव ठाकुर को एसडीएम जयसिंह नगर और
- सुरजीत सिंह को एसडीएम पंधर के पद पर तैनाती दी गई है।
TagsIAS Transfer List 2023IAS Transfer List 2023 NewsIAS Transfer 2023 News UpdatesIAS Transfer ListHimachal PradeshHimachal Pradesh IAS Transfer News
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
Next Story