IAS Transfer 2023: IAS अधिकारियों का बड़े स्तर में तबादला, इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखिए पूरी List
CG Transfer List 2023
Punjab IAS Officer Transfer 2023: प्रदेश सरकार अपने अधिकारियों कर्मचारियों को समय-समय पर पदोन्नति का लाभ देते हुए स्थानांतरित करती है। तो वहीं कई बार व्यवस्था बनाने के उद्देश्य अधिकारियों कर्मचारियों का स्थानांतरण आवश्यक हो जाता है।
Punjab Me Sarkar Ne Kiye IAS Officers Ke Transfer
तबादले के इस दौर में पंजाब सरकार ने दीवार को प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया है जारी किए गए आदेश में 10 IAS अफसरों का तबादला किया गया है। आइए जाने किस अधिकारी को कहां भेजा गया।
किसका कहां हुआ ट्रांसफर Punjab Me Huye IAS Officers Ke Transfer, IAS Officers Transfer 2023
-जारी किए गए आदेश में अमृत सिंह को पर्यटन और संस्कृत मामलों के निदेशक एवं पंजाब विरासत पर्यटन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का प्रभार दिया गया है।
-आशिका जैन को मोहाली का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। अब यह अमित तलवार स्थान पर कार्य करेंगी।
-वही बताया गया है कि अमित तलवार को खेल और युवा सेवाओं के निदेशक पद पर तैनात किया गया है।
-वरिष्ठ आईएएस अफसर सरवजीत सिंह को संसदीय मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर तैनात किया गया है। अभी तक इस पद पर अनुराग अग्रवाल थे जिन्हें मुक्त कर दिया गया है।
-अमृतपाल सिंह को राजस्व और पुनर्वास के विशेष सचिव के साथ ही ही उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
-बबिता को सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग में निदेशक बनाया गया है।
-सागर सेतिया को कपूरथला में अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।
-रविंदर सिंह को फिरोजाबाद में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
-इसके अलावा बिक्रमजीत शेरगिल को, इस्मत डीजे सिंह और बलविंदर सिंह को भी नवीन पदस्थापना दी गई है।
-जारी किए गए आदेश में सभी अधिकारियों को समय रहते स्थानांतरित स्थल का कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।