राष्ट्रीय

IAS Transfer 2023: आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, यहां पर देखें लिस्ट

Sanjay Patel
1 Sept 2023 3:50 PM IST
IAS Transfer 2023: आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, यहां पर देखें लिस्ट
x
IAS Transfer 2023: प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल का दौर लगातार जारी है। इस बार राजस्थान सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उनको नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।

प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल का दौर लगातार जारी है। इस बार राजस्थान सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उनको नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। वहीं कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

10 अधिकारियों के तबादले

राजस्थान सरकार द्वारा जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें 10 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इन अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है। इसके साथ ही तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।

इन अधिकारियों को किया इधर से उधर

राजस्थान के कार्मिक विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार महेन्द्र सोनी को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रिपा और पदेन विशिष्ट शासन सचिव प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर नियुक्त किया गया है। कुमार पाल गौतम को आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल जयपुर का दायित्व सौंपा गया है। ओमप्रकाश कसेरा को आयुक्त आबकारी विभाग और पदेन मद्य निषेध निदेशक राजस्थान उदयपुर नियुक्त किया गया है। टीकमचंद्र बोहरा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट शाहपुरा नियुक्त किया गया हैं बाबूलाल गोयल को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, हनुमान मल ढाका को प्रबंध निदेशक राज फ्रेंड जयपुर बनाया गया है। मंजू को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग राजस्थान का दायित्व, सुधीार कुमार शर्मा को आयुक्त उद्योग, वाणिज्य और कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी और आयुक्त नियोजन एवं प्रवासी भारतीय संवर्धन ब्यूरो के साथ राजस्थान का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कुमार पाल गौतम को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इंफ्रास्टक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रामचंद्र मीणा को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड उदयपुर का दायित्व सौंपा गया है। अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल प्रभाव से आमद देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Next Story