IAS-IPS Promotion 2023: 100 से ज्यादा IAS-IPS को नए साल का तोहफा, प्रमोशन के साथ बढ़ेगी सैलरी, आदेश हुआ जारी
IAS-IPS Promotion 2023
IAS IPS Promotion 2023: अखिल भारतीय सेवा अधिकारियो को राजस्थान सरकार ने नए वर्ष का तोहफा दिया है। करीब 1 सैकड़ा से ज्यादा अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत के लिए जारी किया गया दायक 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हो गया। इसमें 3 आईएएस अफसरों को सुपर टाइम वेतन श्रृंखला का लाभ दिया गया है।
आइए जानें किसे किसे मिला प्रमोशन IPS Promotion 2023
जिन तीनआईएएस अफसरों को सुपर टाइम वेतन श्रृंखला का लाभ दिया गया है अबोव टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोशन मिला है। आईएएस भवानी सिंह देथा सचिव से प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है। केंद्र में तैनात मुग्धा सिंह सुपर टाइम वेतन श्रृंखला अबोव सुप्त टाइम वेतन श्रृंखला मे पदोन्नत मिली है।
अबोव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से मुख्य सचिव वेतन श्रृंखला में प्रमोशन पाने वालों में आईएएस तन्मय कुमार, अखिला अरोड़ा, आलोक, अर्पणा अरोड़ा, शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा का नाम शामिल है।
प्रिंसिपल सेक्रेटरी की पोस्ट पर प्रमोशन पाने वालों में भवानी सिंह देथा और विकास सीताराम जी वाले का नाम शामिल है। आईएस अखिल अरोड़ा, अर्पणा अरोड़ा, शेखर अग्रवाल और संदीप वर्मा को एडीशनल चीफ सेक्रेट्री के पद पर प्रमोट किया गया है।
डॉ प्रतिभा सिंह को कमिश्नर और विश्व मोहन शर्मा को विशिष्ट शासन सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है। वही महेंद्र कुमार पारख, हिदेश कुमार शर्मा, सोहनलाल शर्मा, अनु प्रेरणा सिंह कुंतल, शक्ति सिंह राठौर को विशिष्ट सचिव बनाया गया है।
आईपीएस की लिस्ट IAS Promotion 2023
आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को एडीजी पुलिस पोस्ट से डीजीपी की वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है। वही आईपीएस विपिन कुमार पांडे, आलोक कुमार विशिष्ठ तथा पी रामजी को एडीजी वेतन श्रृंखला मे प्रमोट किया गया है।
डीआईजी से आईजी पे मैट्रिक्स में प्रमोशन पाने वालों में जयपाल लांबा, डॉक्टर विष्णु कांत, परम ज्योति, सत्येंद्र सिंह, आलोक कुमार गुप्ता, सवाई सिंह गोदारा का नाम शामिल है।
पे मैट्रिक्स एडीआईजी पे मैट्रिक्स पर पदोन्नत होने वालों में आईपीएस श्वेता धनखड़, प्रीति जैन, अजय सिंह योगेश यादव, कुंवर राष्ट्रदीप कल्याण मल मीणा, अनिल कुमार, प्रदीप मोहन शर्मा, दीपक भार्गव, सुनील कुमार विश्नोई, मनीष अग्रवाल-2, शिवराज मीणा डॉ रामेश्वर सिंह है। साथ ही 18 अन्य आईपीएस अफसरों को सीनियर वेतन श्रृंखला में प्रमोशन दिया गया है।
आईएफएफ अफसरों की सूची Rajasthan Government IAS-IPS Promotion 2023
मुख्य वन संरक्षक से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में आईएफएस अधिकारी प्रियरंजन का नाम शामिल है। वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोट होने वालों में ख्याति माथुर, डॉक्टर चंद्रा मीणा, अनूप केआर, रूप नारायण मीणा, अमर सिंह गोठवाल, रामकरण खेरवा, महेश चंद्र गुप्ता, हनुमान राम का नाम शामिल है।
इसी तरह आई एफ एस सिलेक्शन पे मैट्रिक्स से वन संरक्षक पे मैट्रिक्स मे प्रमोट होने वालों में शशि शंकर, सुनील, हरिणी वी, डॉ टी मोहनराज, बालाजी करी का नाम शामिल है तो वही 13 अन्य आईएफएस अफसरों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है।