राष्ट्रीय

IAS-IPS Promotion 2023: खुशखबरी! नए साल का गिफ्ट! इन 119 आईएएस और 65 आईपीएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन और वेतनमान का लाभ, देखें पूरी List

IAS-IPS Promotion 2023
x

IAS-IPS Promotion 2023

UP IAS-IPS Promotion 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी होनहार आईएएस और आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देकर उनकी हौसला अफजाई की है।

IAS-IPS Promotion 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी होनहार आईएएस और आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देकर उनकी हौसला अफजाई की है। अधिकारियों को मिले इस प्रमोशन में 119 आईएएस और 65 आईपीएस अफसरों का नाम शामिल है। आइए देखें पूरी लिस्ट।

6 मुख्य सचिव और 9 बने सचिव IPS Promotion 2023

प्रमोशन की इस लिस्ट में 1998 बैच के एबव सुपर टाइम वेतनमान 10 से 12 हजार दिया गया। यह वेतनमान साल की अच्छी सेवा पर दिया जाता है। इसमें आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा का नाम शामिल है, इन्हे प्रमुख सचिव बनाया जाएगा। 2007 बैच के 9 अफसरों को पदोन्नत देने के लिए डीपीसी हुई है। इन्हें 8700 से 10 हजार ग्रेड पर दिया जाएगा। इस मैच में शीतल वर्मा, आलोक तिवारी, सुहास एलवाई, चित्रा वी, नवीन कुमार जीएस, मुथुकुमारसामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय और डॉक्टर आदर्श सिंह का नाम शामिल है।

52 अफसरों को जेए वेतनमान IAS Promotion 2023

जारी प्रमोशन सूची में 2019 बैच के 17 आईएएस अफसरों को 4 साल की सेवा पर सीनियर टाइम स्केल 54 से 66 सौ रुपए वेतनमान देने पर सहमति बनी है। 2014 बैच के 52 आईएएस अफसरों को 64 से 65 सौ रुपए वेतनमान दिया जाएगा। ये अधिकारी मुख्य अधिकारी से जिला अधिकारी बन सकेंगे।

2010 बैच के 35 आईएएस अफसरों को 13 साल की सेवा पर सेक्सन ग्रेड 67 से 78 सौ रुपए का वेतनमान देने पर सहमति बनी है। यह अधिकारी डीएम स्तर के होंगे। वही 2005 बैच के श्रीनिवासलू और 2006 बैच के जुहैर बिन सगीर को सचिव पद पर पदोन्नति दी जानी है। लेकिन इन पर अभी सहमति नहीं बनी है।

7 आईजी बनेगे एडीजी, 9 बनेंगे आईजी

1998 बैच के जिन अधिकारियों को एडीजी पद पर पदोन्नति दी जानी है उनमें भगवान स्वरूप, अमित चंद्रा पीयूष मोर्डिया, एसके भगत, बीडी पाल्सन के सत्यनारायण और पद्मजा चौहान का नाम शामिल है।

इसी तरह 2005 बैच में आईजी के पद पर प्रमोट होने वाले अधिकारियों में दीपक कुमार, अखिलेश कुमार, जे रविंद्र गौड, आरके भारद्वाज, उपेंद्र अग्रवाल, सुभाष चंद्र दुबे, मंजिल सैनी, अंकज शर्मा और प्रेम कुमार गौतम का नाम शामिल है।

के अलावा 2009 बैच के पुलिस अधीक्षक स्तर के 13 अधिकारियों को डीआईजी और एसपी रैंक के 36 अधिकारियों को सेक्शन ग्रेड देने की मंजूरी डीपीसी में मिली है।

Next Story