
How KK Died: केके की मौत कैसे हुई? न शराब न सिगरेट, फिर भी अलविदा कह गए कृष्ण कुमार कुन्नथ

KK Death News: अपनी आवाज से लोगों के दिल को छु लेने वाले इंडियन म्यूसिक इंडस्ट्री के जानदार सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ यानी केके (KK) मंगलवार को लाइव परफॉर्मेंस देने के बाद इस दुनिया से रुखसत हो गए, उन्होंने स्टेज में आखिरी गाना भी 'हम रहे या न रहें कल' गाया और अलविदा कह दिया।
केके की मौत ने पूरे देश को रुला दिया है और हैरानी में भी डाल दिया है. उन्होंने ना कभी सिगरेट को हाथ लगाया और ना कभी शराब का सेवन किया फिर भी 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. ऐसे में केके की मौत कई सवाल खड़े करती है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ज़्यादा देर तक गाने और गर्मी में कारण उन्हें हार्ट अटैक आया तो कुछ का कहना है केके के सिर में चोट आई थी.
केके की मौत कैसे हुई
How KK Died: सिंगर केके मंगलवार की रात कोलकाता के नजरूल मंच में लाइव परफॉर्मेंस में दे रहे थे, अपना कंसर्ट कम्प्लीट करने के बाद ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में असामान्य मृत्यु मतलब अननैचुरल डेथ का केस दर्ज किया है. और अगर केके का परिवार पोर्टमार्टम की अनुमति देता है तो उनका पीएम भी किया जाएगा।
लोगों ने शो के ऑर्गनाइज़र पर सवाल उठाए
कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि केके के सिर में चोट के निशान दिखाई दिए हैं, उनपर हमला हुआ है। वहीं उनकी परफॉर्मेंस देखने गए दर्शकों ने ऑर्गनाइजर्स पर दोष मढ़ते हुए कहा है कि ऑडिटोरिम में बहुत गर्मी थी, AC काम नहीं कर रहे थे, केके ने एक दिन पहले भी AC ख़राब होने की शिकायत की थी. एक यूजर ने कहा कि केके अपनी परफॉर्मेंस देते हुए बार-बार पसीना पोछ रहे थे, उन्हें बहुत गर्मी लग रही थी, केके कह रहे थे कि AC ऑन करो गर्मी से मेरी जान निकल रही है, कोलकाता की गर्मी, लोगों की भीड़ और AC के बिना लगातार गाना गाते रहने ने केके की जान लेली।
अचानक केके की तबियत बिगड़ गई थी
गर्मी से बेहाल केके ने जब अपनी परफॉर्मेंस पूरी कर ली तभी बैक स्टेज में उनकी तबियत बिगड़ने लगी, वो तुरंत ऑडोटोरिम से बाहर निकले, वह परेशान, थके हुए, और पसीने से लथपथ थे. उनके सीने में दर्द उठा था और वो सीधा अस्पताल जा रहे थे, लेकिन अस्पातल पहुंचते ही केके की मौत हो गई.
केके फिट थे गर्मी ने उनकी जान लेली
केके के दोस्त और म्यूसिक डायरेक्टर प्रीतम ने कहा कि केके फिट थे और अपनी हेल्थ का बहुत ध्यान रखते थे, उन्होंने कभी शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाया, समय पर मेडिकल चेकअप करवाते थे. यह सब अचानक से कैसे हो गया कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
केके की आखिरी परफॉर्मेंस का वीडियो
KK Last Performance Video
RIP #KK The man who gave us the best memories.
— Being HeartTicker▫️🍃 (@IAMFKhan_Sufe) May 31, 2022
Hum rahe ya na rahe yaad aayenge pal🎶🎶🎶
Last Performance , Last Vidoe 💔
#KK #RIPKK#RIPKK #Kolkata pic.twitter.com/XiMTIfMJU3
केके का आखिरी वीडियो
KK Last Video:
#EXCLUSIVE
— Tirthankar Das (@tirthaMirrorNow) May 31, 2022
The very moment when playback singer KK was being taken back to hotel after he complained about his health condition. He has been declared brought dead by the doctors of CMRI. #KK #NewsToday #KKsinger #KKDies #kkdeath #SingerKK@ANI @MirrorNow @TimesNow @htTweets pic.twitter.com/zX5A2ZPvTW