राष्ट्रीय

Homeguard Recruitment: होमगार्ड जवानों के लिए बड़ा अपडेट, पहली बार 25000 आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया?

Homeguard Recruitment: होमगार्ड जवानों के लिए बड़ा अपडेट, पहली बार 25000 आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया?
x
Homeguard Recruitment: होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, पहली बार 25000 आवेदन! Recruitment process of Home Guard jawans started, 25000 applications for the first time

Homeguard Recruitment: तकरीबन 13 वर्षो बाद बिहार के पूर्वीचपंरण जिले में होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। जिससे वर्षो से आवेदन फार्म भरने वाले युवाओं को एक बार फिर नौकरी की उम्मीद जाग गई है। जानकारी के तहत वर्ष 2009 में होमगार्ड के 517 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। इसके लिए कुल 25000 अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया था।

कैमरों की निगरानी में होगी भर्ती

होमगार्ड सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया में परादर्शिता लाने तथा बिना किसी बाधा एवं भष्टाचार के भर्ती को सपन्न कराने के लिए सर्तकता रखी जा रही है। इसके लिए भर्ती स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। इसकी वीडियों ग्राफी भी कराई जा रही है। इतना ही नही भर्ती प्रक्रिया पर निगरानी करने के लिए विशेष अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।

ली जा रही शरीरिक दक्षता परीक्षा

मोतिहारी के गांधी मैदान में होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत दौड़, लंबी और ऊंची कूद आदि का परीक्षण किया जा रहा है। फिजिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्‍यर्थियों का मेडिकल टेस्‍ट भी लिया जाएगा।

उच्च डिग्री धारी भी है मैदान में

रोजगार संकट के इस दौर में होमगार्ड में भर्ती होने के लिए बड़ी संख्‍या में युवाओं ने आवेदन किया है। ग्रैजुएट और पोस्‍ट ग्रैजुएट युवाओं ने भी होमगार्ड में नौकरी करने के लिए आवेदन किया है।

23 अप्रैल तक होगी भर्ती

होमगार्ड के कमांडेंट के अनुसार 2009 की रिक्ति के अनुसार 342 औऱ वर्ष 2011 की रिक्ति के अनुसार 175 पदो पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है। इसमें 19 से 40 साल के अभ्यार्थियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से शुरू हुई बहाली की प्रक्रिया 23 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें करीब 25 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।

Next Story