राष्ट्रीय

कश्मीर में फिर हिन्दू हुए आतंकियों के कायराना हरकत के शिकार, महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या

कश्मीर में फिर हिन्दू हुए आतंकियों के कायराना हरकत के शिकार, महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या
x
कश्मीर में हिन्दू महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या: कुलगाम में सांबा की रहने वाली एक हिन्दू महिला शिक्षक पर आतंकियों ने हमला किया है. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन मौत हो गई.

कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने हिन्दू को शिकार बनाया है. कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में एक महिला शिक्षक पर गोली से हमला किया गया है. सांबा की रहने वाली महिला शिक्षक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी है.

सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. आतंकी की तलाश की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में मंगलवार को एक शिक्षिका पर आतंकियों ने गोलीबारी की.

शिक्षिका की पहचान रजनी पत्नी राज कुमार के तौर पर हुई है. वह जम्मू संभाग के जिला सांबा की रहने वाली थी. पुलिस का कहना है कि इस जघन्य आतंकी अपराध में शामिल आतंकियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें मार गिराया जाएगा.

उमर अब्दुल्ला ने शिक्षिका की हत्या पर जताया दुख, सरकार को घेरा

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने शिक्षिका की हत्या पर दुख जताया. उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'बेहद दुखद है. निर्दोष नागरिकों पर किए गए हालिया हमलों की एक लंबी सूची में यह एक और टारगेट किलिंग है. निंदा और शोक के शब्द खोखले होते जा रहे हैं. सरकार से बस आश्वासन ही मिल रहा है कि वो स्थिति सामान्य होने तक चैन से नहीं बैठेंगे.'

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story