Himachal Pradesh 17 August 2023 School Holiday: हिमांचल प्रदेश में 17 अगस्त को स्कूलों और कॉलेजो में छुट्टी को लेकर अपडेट, तुरंत ध्यान दे
Himachal Pradesh 17 August 2023 School Holiday | 17 August 2023 School Holiday, Mandi Dm Order: हिमांचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश और भूस्खलन के कारण लोगो का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. जहां देश में 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया वही हिमांचल प्रदेश के मंडी जिले के सभी शिक्षण संस्थान 16 और 17 अगस्त को बंद करने का ऐलान जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने आदेश जारी कर दिया है.
जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने जारी आदेश में कहा की जिले के कई मार्ग बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गए है. सड़कों को देखते हुए यह निर्णय DM द्वारा लिया गया है.
जारी आदेश का तुरंत पालन करने को लेकर DM ने आदेश में लिखा की 16 और 17 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी.
403 सड़कें ब्लॉक
जारी आदेश में जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा की जिले की 403 से ज्यादा सड़के ब्लॉक् कर दी गई है. ये फैसला DM द्वारा तब लिया जा रहा है जब 14 अगस्त को भी भारी बारिश के कारण कई मार्ग की सड़के टूट गई. आदेश में DM ने बताया की जिले की 2 नेशनल हाइवे समेत 403 रोड अवरुद्ध हो गए हैं. सड़क में बीच बीच में भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों में जाना दर्दनाक है. ऐसे में DM द्वारा 16 और 17 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है. जारी आदेश में कहा गया है की किसी भी तरह की कोई मुसीबत में आपदा प्रबंधन केंद्र मंडी के मोबाइल नम्बर 8544771889 और 9459455714 पर संपर्क करें.