हिमाचल प्रदेश में जल्द नहीं रुकेगा भारी बारिश का दौर, IMD ने 26 अगस्त तक इन जिलों में जारी किया ALERT
Himachal Pradesh Weather Alert Next 5 days: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते तबाही मची हुई है। प्रदेश के कई जिलों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के निचले और मध्य पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है। बताया गया की 22 से 25 अगस्त के दौरान राज्य में वर्षा गतिविधि में वृद्धि होगी और इस अवधि के दौरान चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
26 अगस्त से अगले 2 दिनों तक राज्य में हल्की से मध्यम छिटपुट वर्षा के साथ वर्षा की गतिविधि कम होने की संभावना है। अगले 4 से 5 दिनों के दौरान औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेताया की कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले में जलक्षेत्रों और अन्य चैनलों पर अचानक बाढ़ आ सकती है। संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की स्थिति भी पैदा हो सकती है।