Manohar Jyoti Yojana 2023: मनोहर ज्योति योजना का रजिस्ट्रेशन शरू, बिजली बिल होगा हजारो का लाभ
Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023: बिजली के बढ़ते दाम और लगातार बढ़ रहा बिजली का उपयोग लोगों की जेब पर भारी पड़ने लगा है। ऐसा ही कुछ हाल सरकार का भी है। आम लोगों को सस्ती बिजली देने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है लेकिन बढ़ रही बिजली की कीमत सरकार पर भी भारी पड़ने लगी है।
एक ओर जहां बिजली उत्पादक कंपनियां बिजली के दाम बढ़ाने का दबाव बनाती हैं वही आम लोगों को महंगाई की मार से बचाने सरकार उन्हें बतौर सब्सिडी कुछ राशि दे रही है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yojana) शुरू की है। इस योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। सस्ती बिजली या कहे मुफ्त की बिजली चाहिए तो मनोहर ज्योति योजना में अवश्य रजिस्ट्रेशन करवा लें।
क्या है मनोहर ज्योति योजना?
Haryana Manohar Jyoti Yojana Kya Hai: मनोहर ज्योति योजना के संबंध में बताया गया है कि हरियाणा सरकार किसानों को सोलर पैनल के माध्यम से बिजली उपलब्ध करवाने सहायता कर रही है। सरकार सब्सिडी देकर लोगों को अपने घरों में, किसानों को खेतों में पंप चलाने के लिए सोलर पैनल लगवाने प्रेरित कर रही है। इसका लाभ अवश्य आमजन को प्राप्त होगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू है।
Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023: कितनी मिलती है Subsidy
Haryana Manohar Jyoti Yojana Subsidy: मनोहर ज्योति योजना के माध्यम से अगर आप अपने मकान के छत पर सोलर प्लेट और एक बैटरी जिसकी बाजार में कीमत 22500 रुपए है। इसे लगवाना चाहते हैं तो इस पर सरकार 15000 रुपए की सब्सिडी दे रही है। शेष बचे 7500 आपको देने होंगे। बताया गया है कि सरकार की तरफ से आपको 150 वाट का एक सोलर सिस्टम एक लिथियम बैटरी 266 वाट के एलईडी बल्ब एक लिथियम ट्यूबलाइट एक चार्ज पॉइंट और एक पंखा दिया जाता है। इसकी कीमत 22500 रुपए है। इस पर सरकार द्वारा मिल रही सब्सिडी के बाद आपको मात्र 7500 रुपए देने होंगे।
Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023: आवश्यक दस्तावेज
Haryana Manohar Jyoti Yojana Documents: मनोहर ज्योति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को कुछ आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने होंगे। जिनकी आवश्यकता आवेदन के समय पड़ती है। बताया गया है कि आवेदक को अपना निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, जाति प्रमाण पत्र, बिजली बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर तथा पासपोर्ट साइज की कुछ फोटोग्राफ्स देने पड़ते हैं।