राष्ट्रीय

Happy Childrens Day 2021 Wishes

Childrens Day Special
x

Children's Day Special

14 नवंबर इतिहास के पन्नों में एक महत्वपूर्ण दिन रहा है क्योंकि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म भी 14 नवंबर को ही हुआ था।

Happy Childrens Day 2021 wishes: 14 नवंबर इतिहास के पन्नों में एक महत्वपूर्ण दिन रहा है क्योंकि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म भी 14 नवंबर को ही हुआ था।हर वर्ष उन्हीं की याद में 14 नवंबर को बाल दिवस (Childrens Day 2021) के रूप में मनाया जाता है। सरकारी या निजी विद्यालयों में बाल दिवस को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। स्कूल में तरह-तरह के फंक्शन होते हैं। सभी बच्चों को टीचर और बाकी लोग इस दिन बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हैं।आप भी इस अवसर पर अपने दोस्तों को प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं।

Happy Children's Day 2021 Wishes

काश मेरे बचपन के दिन लौट आते

न थी कोई रोक टोक बेक्रिकी के दिन

चांद को हम मामा कहा करते थे।

बिल्ली मौसी कहानी दादी बयां करती थी।

आकाश में इन्द्रधनुष देखने के वास्ते झांकते थे

कागज की नौका बारिश के पानी में भिगोना

देर रात तक चांद संग तारो की गिनती करना

14 नवम्बर को स्कूल में हल्ला गुल्ला करना

Happy Children's Day 2021 Wishes

वो भी क्या दिन हुआ करते थे ।

तितलियों के पीछे भगा करते थे।

गुब्बारा ना मिलने पर मुंह फूला लेते थे।

मिलने पर होठों पर मुस्कान सज जाती।

गुजरे जमाने की क्या बात हुआ थी।

Happy Children's Day 2021 Wishes

नन्हे मुन्हे कल के है भविष्य।

कभी गेंद तो कभी गुब्बारे की ।

रहती उन्हें अपनों से फरमाइश।

ख्वाइश पूरी ना होने पर।

उनका आंसुओं का बहाना।

पिता का खिलौना मेरे लिए लाना।

यह मेरे बचपन का था फसाना।

मेरी नादानियों का गुजरा था जमाना।

Happy Children's Day 2021 Wishes

चाचा नेहरू का जन्मदिन,

बच्चो की खुशियों का दिन।

स्कूल में लगते है ढेरो स्टॉल,

टीचर ना करती कोई सख्ती ।

खेलने और मौज के दिन,

बाल दिवस सच में बच्चो का दिन।

वो बचपन के एक सुनहरे दिन

ना जाने अब कहां चले गए

देखते देखते हम क्यों बड़े हो गए

वो भी क्या दिन हुआ करते थे

जब हम पिता के कंधो की

जी तोड़ सवारी किया करते थे ।

जब बरसता जम कर पानी ।

तो हम कागज़ की नाव तैरा देते थे।

एक से एक बढ़ कर होती हमारी नादानी।

लेकिन बड़े कुछ पल में माफ कर दिया करते।

By Monika Tripathi

Neelam Dwivedi | रीवा रियासत

Neelam Dwivedi | रीवा रियासत

नीलम द्विवेदी जर्नलिज़्म से स्नात्कोत्तर हैं। 2016 से रीवा रियासत डॉट कॉम में बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें देश-दुनिया, राजनीति के अलावा स्पोर्ट्स, हेल्थ, होम डेकोर, रिलेशनशिप, लाइफस्टाइल और एंटर्टेंमेंट जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इसके अलावा खाली समय में नेचर को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं। साथ ही म्यूजिक, थिएटर और किताबों में भी इनकी बहुत रुचि है।

    Next Story