Gyanwapi ASI Survey Day 4: ज्ञानवापी के बंद व्यासजी तहखाना खुला! बहुत कुछ मिलने की उम्मीद
Gyanwapi ASI Survey Day 4: आज ज्ञानवापी के ASI सर्वे का चौथा दिन है. ASI टीम आज बंद पड़े व्यासजी तहखाने के अंदर पहुंच गई है । तहखाने में ताला लगा था ASI की टीम मुस्लिम पक्ष से तहखाने की चाबी मांग ली है
हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा है कि- "आज व्यासजी का तहखाना खोला जाएगा। तीसरे दिन यानी शनिवार को पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास हटा दी गई। तहखाना साफ कर दिया गया और एग्जॉस्ट लगाया जा रहा है।"
पूरी ज्ञानवापी ईमारत को एक बार में देखने के लिए सेटेलाइट के जरिये 3D मैपिंग हो रही है, इससे 3D इमेज तैयार होगी, दीवारों और नीव की स्कैनिंग होगी।
आज GPR मशीन आएगी
आज का सर्वे GPR मशीन से होगा, ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (GPR) ऐसी तकनीक है जिससे खुदाई के बिना की जमीन के 15 मीटर अंदर की चीज़ों को स्कैन किया जा सकता है. इससे जमीन, दिवार, के अंदर के ढांचे की तस्वीर निकाली जा सकती है. ASI की 61 सदस्यीय टीम वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक करेगी
ये जाँच लम्बी चलेगी
एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा- बीते दिन पश्चिमी दीवार का विस्तृत अध्ययन किया गया। मैंने केंद्रीय गुंबद के नीचे एक खोखली जगह से आवाज आने को पॉइंट आउट किया। इसकी जांच की जा रही है। केंद्रीय गुंबद के बगल का एक क्षेत्र जो ढका है, उसकी जांच चल रही है। जांच लंबी चलेगी।"
वहीं, जिला कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। अजय कुमार विश्वेश की अदालत ने आदेश दिया कि ASI को अपनी सर्वे रिपोर्ट 2 सितंबर तक सबमिट करनी होगी।