Gurpatwant Singh Pannun Died: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत! अमेरिका में कार एक्सीडेंट हो गया
SFJ Chief Pannun Died: खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का चीफ आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) की मौत हो गई! अमेरिका के हाइवे 101 में पन्नू की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। पन्नू भारत का दुश्मन था और पीएम मोदी को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था. पन्नू हिंदुस्तान और हिन्दुओं से नफरत करता था, वह भी बाकी खालिस्तानियों की तरह भारत से पंजाब को अलग कर नया मुल्क बनाने के लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था. भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी उसकी तलाश में कई सालों से थी.
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू मर गया?
As per social media news SFJ chief #khalistani activist and founder of the SFJ Gurpatwant Mann Singh #Pannu died in a car crash in the USA pic.twitter.com/0UeKQDdxS9
— Nirpakh Post (@PostNirpakh) July 5, 2023
सोशल मीडिया में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत होने का दावा किया जा रहा है. तमाम न्यूज़ चैनलों में दिखाया जा रहा है कि पन्नू की सड़क हादसे में मौत हो गई है. लेकिन सोशल मीडिया में लोग ऐसा भी दावा कर रहे हैं कि पन्नू जिन्दा है और एक्सीडेंट की खबर महज एक अफवाह है. आतंकी पन्नू की मौत की पुष्टि अबतक अमेरिकी सरकार की तरफ से नहीं की गई है
The #FakeNews paddled by indian media about #GurpatwantSinghPannu death is a deliberate attempt to break Sikhs psychologically and weaken our resolve to join July 8th Protests.
— Nation Gazette (@NationGazette) July 5, 2023
We must not fell in their propaganda. Bhai Pannu is alive and in good health.#sikhsovereignty pic.twitter.com/XdgxXxHNZS
#BREAKING Death of #SFJ chief #Pannu running #Khalistan Movement.
— Prasoon Shukla🇮🇳प्रसून शुक्ला🇮🇳राष्ट्र प्रथम (@prasoon001shukl) July 5, 2023
Died in car accident in #America, was underground after killing #Khalistanis. pic.twitter.com/ElL9L9JImB
अंडरग्राउंड था पन्नू
कनाडा में जब खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई तो पन्नू अंडरग्राउंड हो गया, कुछ दिन बाद उसने वीडियो उपलोड कर, निज्जर की हत्या का जिम्मेदार NIA को ठहराया। पन्नू और निज्जर एकसाथ भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे. इनका काम यही था कि विदेशों में रहने वाले सिखों को खालिस्तानी मूवमेंट से जोड़ा जाए. पन्नू ने हाल ही में पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी और 8 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, यूके और अमेरिका जैसे देशों में मौजूद भारतीय दूतावासों का घेराव करने का एलान किया था. पन्नू ने 1 जून को इंडियन एम्बैसी का घेराव करने का एलान किया था और उसके अगले दिन सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर खालिस्तानियों ने आग लगा दी थी.
भारत सरकार ने एक जुलाई को पन्नू को आतंकी घोषित किया था, उसके ऊपर UAPA कानून के तहत एक्शन लिया गया था. जुलाई 2020 में ही उसपर राजद्रोह का केस लगा था और NIA ने UAPA एक्ट 1967 की धारा 51 ए के तहत अमृतसर स्थित उसकी अचल संपत्तियों की जब्ती का आदेश दिया था.
Gurpatwant Singh Pannun Road Accident Video
पन्नू की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, ना ही उसकी कार हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं, हालांकि असवीरें तो निज्जर की भी सामने नहीं आई थी. अगर पन्नू मर गया है तो यह भारवासियों के लिए बड़ी खशी की बात है.