राष्ट्रीय

Gujarat : कोरोना महामारी ने किया सब कुछ तबाह, गुजरात के सिविल अस्पताल में लगा शवों का ढेर, शवों से दुर्गंध भी आने लगी

Gujarat : कोरोना महामारी ने किया सब कुछ तबाह, गुजरात के सिविल अस्पताल में लगा शवों का ढेर, शवों से दुर्गंध भी आने लगी
x
Gujarat : कोरोना महामारी ने किया सब कुछ तबाह, गुजरात के सिविल अस्पताल में लगा शवों का ढेर, शवों से दुर्गंध भी आने लगी.. गुजरात (Gujarat News In Hindi) : देश में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से मचे हाहाकार के बीच गुजरात के वलसाड (Valsad of Gujarat) के जिला सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के कोरोना आइसोलेशन वार्ड (Corona Isolation Ward) से एक के बाद एक शव बाहर निकल रहे हैं। पोस्टमार्टम रूम में शव बिखरे पड़े हैं। दरअसल, यहां मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है, इसलिए अंतिम संस्कार के लिए जरूरी डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) बनाने में घंटों लग रहे हैं। पड़े-पड़े शवों से दुर्गंध आने लगी है।

Gujarat : कोरोना महामारी ने किया सब कुछ तबाह, गुजरात के सिविल अस्पताल में लगा शवों का ढेर, शवों से दुर्गंध भी आने लगी

गुजरात (Gujarat News In Hindi) : देश में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से मचे हाहाकार के बीच गुजरात के वलसाड (Valsad of Gujarat) के जिला सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के कोरोना आइसोलेशन वार्ड (Corona Isolation Ward) से एक के बाद एक शव बाहर निकल रहे हैं। पोस्टमार्टम रूम में शव बिखरे पड़े हैं। दरअसल, यहां मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है, इसलिए अंतिम संस्कार के लिए जरूरी डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) बनाने में घंटों लग रहे हैं। पड़े-पड़े शवों से दुर्गंध आने लगी है।

400 बेड का इंतजाम

सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि यहां कोविड के मरीजों के लिए 400 बेड का इंतजाम है। उनका कहना है कि मरीज यहां हालत खराब करके पहुंच रहा है। वह तब आ रहा है, जब उसे ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की जरूरत महसूस हो रही है।

COVID Vaccination पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के हर शख्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन

वर्कलोड काफी बढ़ा

मरीजों की संख्या अचानक बढऩे से वर्कलोड काफी बढ़ गया है। कोविड वार्ड से पोस्टमार्टम रूम तक शव को लाने के लिए कामदारों को आउट सोर्स किया गया है।

Next Story