राष्ट्रीय

Gujarat Rains: बारिश का तांडव, गुजरात में 65 लोगों की मौत, देश भर के कई हिस्सों में बरसात बन रही कहर

Gujarat Rains: बारिश का तांडव, गुजरात में 65 लोगों की मौत, देश भर के कई हिस्सों में बरसात बन रही कहर
x
Heavy Rains: बारिश पानी ही नहीं बल्कि कई राज्यों में आफत बनकर बरस रही है।

Gujarat Flood, Weather Forecast: यू तो बारिश का इंतजार हर किसी को होता है कि अच्छी बारिश हो, क्योकि पानी से बहुत सारी व्यवस्थाएं निर्भर होती है, लेकिन बारिश तांडव करने लगे तो यह आफत से कम नहीं होती है। कुछ इसी तरह के हालत गुजरात (Gujarat) समेत देश के 25 राज्यों में बारिश बन रहे है।

65 लोगों की मौत

लगातार बारिश से गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले दो दिन में 65 जान गंवा चुके हैं। सूरत समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

एमपी में भी बारिश बन रही आफत

मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) और राजस्थान (Rajsthan) में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।

यहाँ बारिश के लिए प्रार्थना

25 राज्यों के कई इलाके तेज बारिश से आफत बन रहे तो वही बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाके अभी भी बारिश को तरस रहे हैं। यहां 4 दिन बाद बारिश होने की उम्मीद है।

गुजरात में बंद की गई स्कूलें

गुजरात में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है। जिससे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। मौसम को देखते हुए राज्य के कई इलाकों के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि अब तक 9000 लोगों को री-लोकेट किया गया है। जबकि 468 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

एमपी के 4 संभागों में ऑरेंज अलर्ट

भोपाल में 48 घंटों के दौरान 9 इंच बारिश हो चुकी है। ऐसा ही हाल इंदौर का है। सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा के सौंसर में हुई, जहां 9 इंच पानी गिरा। विदिशा में 8 इंच, अलीराजपुर में 7 और पिपरिया में 6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। तेज और ज्यादा बारिश की वजह से इन शहरों में कई जगह पानी भर गया।

Next Story