Gujarat Assembly Election 2022 Date: गुजरात विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान, 1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान, 8 को नतीजे आएंगे
Gujarat Assembly Election 2022
Gujarat Assembly Election 2022 Date, Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 Date: आज गुरुवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस की है. इस दौरान गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया गया है. चुनाव दो चरणों में होंगे, पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर 2022 एवं दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर 2022 को होगा. चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर 2022 को जारी होंगे.
गौरतलब है कि गुजरात भाजपा का गढ़ है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं के इस गढ़ में भाजपा 27 सालों से सत्ता में है. आज इलेक्शन कमीशन की प्रेस कांफ्रेंस में गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों किया है. इसके पहले 2017 में दो चरणों में विस चुनाव हुए थें. गुजरात में 182 विधानसभा सीट हैं, जिनमें दिसंबर 2022 माह में चुनाव होना है. इसके लिए चुनाव आयोग लम्बे समय से तैयारी जुटा है.
182 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 8 दिसंबर को यानी हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही आएंगे. राज्य में इस बार 4.6 लाख लोग पहली बार वोट करेंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुजरात में मोरबी पुल हादसे पर दुख जाहिर किया.
निष्पक्षता पर बोले- क्रिकेट मैच में अंपायर सवालों में घिरता है
CEC राजीव कुमार ने कहा- कोई EVM पर सवाल उठाता है और वो चुनाव जीत जाता है तो सवाल बंद हो जाते हैं. हमारा मकसद निष्पक्ष चुनाव है और चुनाव आयोग आज नहीं बना. हमेशा से ही हमारी निष्पक्षता जगजाहिर रही है. हम 100% निष्पक्ष हैं. जब क्रिकेट का मैच होता है तो दोनों पार्टियां अंपायर को ब्लेम करते हैं. यहां कोई थर्ड अंपायर तो है नहीं. चुनाव आयोग आज तो बना नहीं है ये एक विरासत है. हमारी ड्यूटी यह है कि निष्पक्षता जो पहले से बनी है, उसे हम आगे बढ़ाएं.
गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखें
- पहले चरण का मतदान : 1 दिसम्बर 2022
- दूसरे चरण का मतदान : 5 दिसम्बर 2022
- चुनाव के नतीजे : 8 दिसम्बर 2022
गुजरात विस चुनाव 2022 के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें
- गुजरात में कुल विधानसभा सीट 182
- 4.6 लाख नए वोटर्स को पहली बार मतदान का मौक़ा मिलेगा.
- राज्य में कुल 4.9 करोड़ मतदाता महामतदान में शामिल होंगे.
- विस चुनाव 2022 के लिए 51782 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
- महिलाओं के लिए 1274 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
- दिव्यांगजनों के लिए 182 विशेष पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
- 9.89 सीनियर सिटीजन मतदान में हिस्सा लेंगे.
- शिकायत करने पर 100 मिनट में जवाब मिलेगा.
गुजरात विधानसभा सीट का गणित
- सामान्य 142
- SC 13
- ST 27
गुजरात में धार्मिक समीकरण
- हिन्दू 88.57%
- मुस्लिम 9.67%
- सिख 6.10%
- जैन 0.96%
- ईसाई 0.52%
विधानसभा की ताजा स्थिति
- BJP - 111
- INC - 63
- NCP - 1
- BTP - 2
- निर्दलीय - 1
- खाली - 4