राष्ट्रीय

Govt Scheme: घर में बच्‍चा पैदा होने को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, पैसा देने को लेकर जारी किया अपडेट

Govt Scheme: घर में बच्‍चा पैदा होने को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, पैसा देने को लेकर जारी किया अपडेट
x
Govt Scheme: घर में बच्‍चा पैदा होने को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, पैसा देने को लेकर जारी किया अपडेट! Government's big announcement regarding the birth of a child at home, update issued for giving money

PM Matru Vandana Yojana : केंद्र सरकार ने 2017 में शुरू की गई अपनी योजना को लेकर एक बार फिर अपडेट किया है. बता दे की सरकार देश के कई वर्गों के लिए कई तरह की बेहतरीन स्कीम चला रही है. आज हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे है जिसमे केंद्र सरकार के द्वारा श‍िशु के जन्‍म पर पैसा द‍िया जाता है.

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

मोदी सरकार की हम जिस योजना की बात कर रहे है उसका नाम है 'प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना' (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana). बता दे की इस योजना की शुरुआत 2017 में की गई थी. इस योजना के अंतर्गत शिशु के जन्म में 5000 रुपये की आर्थ‍िक मदद की जाती है.

ऐसे करे रजिस्ट्रेशन (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Apply Registration)

-गर्भवती होने पर रज‍िस्‍ट्रेशन के ल‍िए गर्भवती और उसके पति का आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोस्‍टेट होना जरूरी है.

-बैंक खाता ज्‍वाइंट नहीं होना चाह‍िए.

-गर्भवती महिला को 5000 रुपये 3 किस्तों में द‍िए जाते हैं.

-गर्भवती महिला आशा या एएनएम के जर‍िये आवेदन करे.

-योजना का लाभ सभी महिलाओं को प्रदान किया जाता है.

-चाहे उनका प्रसव सरकारी अस्पताल में हुआ हो या निजी अस्पताल में.


Next Story