2.5 लाख से कम सैलरी वालो के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, पढ़िए!
itr,Income Tax Return, it returns, ITR Filing, ITR for FY 2021-2022 , itr filing last date: 1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है. ऐस एमए अभी तक आपने अगर इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) नहीं किया है तो ये खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है. सरकार के नयम के अनुसार 31 मार्च तक इनकम टैक्स रिटर्न कर ले. 5 लाख से कम सैलरी वाले लोगों को टैक्स छूट का लाभ मिलता है. वहीं कुछ लोगों को सैलरी 2.5 लाख से भी नीचे होती है. ऐस में उनके लिए एक जानकारी बेहद जरूरी है. अगर आपकी सैलरी भले ही 2.5 लाख रुपये से कम ही हो लेकिन, आपको इनकम टैक्स रिटर्न जरूर फाइल करना चाहिए. चलिए जानते हैं इस बारे में-
1. लोन मिलने में होती है आसानी
आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति लोन लेने जा रहा है तो बैंक उसका सबसे पहले सिबिल स्कोर चेक करता है. यह सिबिल स्कोर आपकी इनकम पर आधारित होता है. बैंक आपको कितना लोन कितने समय के लिए देगा और उसके बदलते आपसे कितना ब्याज दर लिया जाएगा, यह सभी बातें आपके इनकम टैक्स रिटर्न पर निर्भर करती है. बैंक होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि पर आपसे कम से कम 3 ITR की मांग करते हैं. इसलिए ITR फाइल करने से आपकी लोन की योग्यता तय होती है.
2. टैक्स रिफंड का मिलता है फायदा
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने पर आपको टर्म डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज बचाने में भी मदद मिलती है. इसके साथ ही आप ITR फाइल करके अपने टैक्स रिफंड को क्लेम कर सकते हैं. अगर आपकी कई सोर्स की कमाई 2.5 लाख से ज्यादा है और 5 लाख से कम है तो कटे हुए TDS को क्लेम कर आप अपने टैक्स का रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.
3. इनकम टैक्स रिटर्न को इनकम प्रूफ की तरह करें यूज
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का सबसे बड़ा लाभ ये है कि इस डॉक्यूमेंट को आप इनकम प्रूफ की तरह कहीं भी शो कर सकते हैं. इनकम टैक्स रिटर्न रिटर्न फाइल करने के लिए कंपनी फॉर्म-16 जारी किया जाता है. इसमें कर्मचारी की इनकम की जानकारी दर्ज होती है. जो लोग खुद का काम करते हैं या फ्रीलांसर होते हैं वह भी ITR फाइलिंग डॉक्यूमेंट को इनकम प्रूफ की तरह यूज कर सकते हैं.
4. वीजा पाने में करता है मदद
किसी भी देश के लिए वीजा अप्लाई करते वक्त आईटीआर की मांग की जाती है. इससे पता चलता है कि व्यक्ति की सालाना इनकम क्या है. इससे यह भी पता चलता है कि आपकी मौजूदा वित्तीय हालात क्या है और आप विदेश में रहने का खर्चा उठा पाएंगे या नहीं.