राष्ट्रीय

वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित करेगी सरकार! Savarkar को लेकर I.N.D.I.A में हो सकती है फुट?

वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित करेगी सरकार! Savarkar को लेकर I.N.D.I.A में हो सकती है फुट?
x
Veer Savarkar Bharat Ratna I.N.D.I.A: विपक्षी दल I.N.D.I.A के मेंबर उद्धव ठाकरे और संजय राउत सावरकर को भारत रत्न देने की मांग का रहे, इधर कांग्रेस को यह मंजूर नहीं

Veer Savarkar Bharat Ratna: आने वाले समय में देश की आज़ादी के लिए बड़ा योगदान देने वाले विनायक दामोदर सावरकर (Veer Savarkar) को केंद्र सरकार भारत रत्न से सम्मानित कर सकती है. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बारे में लोकसभा में बताया है कि सावरकर को भारत रत्न देने के लिए देशभर से सुझाव मिल रहे हैं. और इसके लिए किसी के सुझाव की जरूरत नहीं है, भारत रत्न किसे देना है इसके बारे में सरकार फैसला लेती है.

दरअसल सरकार से लोकसभा में एक सवाल किया गया था कि -सरकार ने फ्रीडम फाइटर वीर सावरकर को भारत रत्न देने की दिशा में क्या काम कर रही है. क्या सरकार को किसी जनप्रतिनिधि की ओर से इस बारे में सिफारिश मिली है।

सावरकर को भारत रत्न?

बता दें की सावरकर को भारत रत्न देने के मामले में विपक्षी दल I.N.D.I.A में फुट हो सकती है. क्योंकी विपक्षी दल का लीडर कांग्रेस हमेशा सावरकर के खिलाफ रहा है, कांग्रेस का कहना है कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफ़ी मांगी थी और उन्हें महीने का 60 रुपए पेंशन दी जाती थी. गांधी की हत्या में भी सावरकार की भूमिका संदिग्ध थी.

लेकिन इसी दल में शामिल उद्धव ठाकरे, संजय राउत और एनसीपी चीफ शरद पवार का सोचना अलग है. ये नेता सावरकर को फ्रीडम फाइटर मानते हैं और सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की मांग करते रहते हैं.

उद्धव ठाकरे ने सितंबर 2019 में वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की थी। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था- अगर सावरकर देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो पाकिस्तान कभी अस्तित्व में नहीं आता।

शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने फरवरी 2023 को केंद्र सरकार से अपील की थी कि वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा- वीर सावरकर महाराष्ट्र के महान व्यक्तित्व थे। वह महाराष्ट्र के वीर सपूत हैं। केंद्र सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए।

Next Story