राष्ट्रीय

अलविदा 2022: इस साल हुई ऐसी 10 घटनाएं जिन्हे हम कभी भुला न सकेंगे

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
8 Dec 2022 3:20 PM IST
Updated: 2022-12-08 09:51:28
अलविदा 2022: इस साल हुई ऐसी 10 घटनाएं जिन्हे हम कभी भुला न सकेंगे
x
Major Incidents Of 2022: 2022 से उम्मीद थी कि यह अच्छा बीतेगा लेकिन ऐसी 10 बड़ी घटनाएं हुई जिन्होंने देशवासियों को अंदर से घायल कर दिया

2022 में हुई बड़ी घटनाएं: साल 2022 को अलविदा कहने का वक़्त आ गया है. 2020 और 2021 तो इस सदी का सबसे जानलेवा साल था मगर 2022 उससे भी बुरा बीता। इस साल ऐसी कई घटनाएं हुई जिन्होंने देशवासियों को अंदर से झकझोर कर रख दिया। आज हम 2022 की ऐसी 10 बड़ी घटनाओं की बात करने वाले हैं जिन्हे हम कभी भूल नहीं सकते

लता मंगेशकर निधन


स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का इसी साल 6 फरवरी को निधन हो गया था . 92 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अपनी अंतिम सांस ली थी. उन्होंने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने भारत की कई भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए थे.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या


पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala). 27 साल के ऐसे आइकोनिक सिंगर थे जिन्हे पूरे भारत से प्यार मिलता था. लेकिन 29 मई के दिन जब वह अपने गांव से रिश्तेदार के घर जा रहे थे तभी गैंगस्टर ने उन्हें बीच रास्ते में गोलियों से भून डाला था. एक पॉपस्टार की हत्या ने उनके फैंस को अंदर से गुस्से से भर दिया था. सिद्धू मूसेवाला को 24 गोलियां लगी थीं.

नेपाल एयर क्रैश


मई 29 के दिन नेपाल के तारा एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया था जिसमे 22 लोग सवार थे. उन यात्रियों में एक 4 लोगों का भारतीय परिवार भी था. पोखरा में हुए इस विमान हादसे में सभी के सभी मारे गए थे

नूपुर शर्मा विवाद


बीजेपी की सस्पेंडेड प्रवक्ता नूपुर शर्मा के दिए तथाकथित विवादित बयान के बाद देशभर के कट्टरपंथी मुसलमानों ने खूब बवाल मचाया था. प्रयागराज, कानपूर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान, झारखंड हर तरफ कट्टरपंथियों ने उपद्रव किया था. तब मुस्लिम देशों ने भारत का बहिष्कार भी कर दिया था. इसके बाद ISIS, अलकायदा, और कई इस्लामिक आतंकी संगठनों ने भारत में हिन्दुओ पर हमला करने की धमकियाँ दी थी.

उमेश कोल्हे हत्याकांड


21 जून की रात महाराष्ट्र के अमरावती में एक केमिस्ट उमेश प्रहलाद कोल्हे को बीच राह में मार डाला गया था. उमेश के सिर को धड़ से अलग कर दिया गया था. इस हत्या में उमेश के 16 साल पुराने दोस्त युसूफ का हाथ था. यह हत्या भी नूपुर शर्मा से जुड़े पोस्ट के चलते हुई थी

कन्हैयालाल हत्याकांड


28 जून के दिन उदयपुर के रहने वाले कन्हैयालाल को दो इस्लामिक जिहादियों ने बेरहमी से मार डाला था. क्योंकि उसने गलती से सस्पेंडेड बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन से जुड़ा पोस्ट सोशल मिडिया में शेयर कर दिया था. कन्हैया को रियाज मोहम्मद और मोहम्मद गौस ने काट डाला था. उनका सिर काटने का वीडियो सोशल मिडिया में शेयर किया था.

साइरस मिस्त्री की मौत


54 वर्षीय बिज़नेस टाइकून साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वह अपने साथियों के साथ मुंबई से अहमदाबाद के लिए जा रहे थे. इसी बीच पालघर में उनकी मर्सडीज दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उनके साथ जहांगीर पंडोले की मौत हुई थी

सोहागी बस हादसा


एमपी के रीवा जिले में आने वाले मनगवां चाकघाट के बीच पड़ने वाले सोहागी में 21 अक्टूबर की रात दर्दनाक हादसा घटित हुआ था. हैदराबाद से गोरखपुर के लिए जाने वाली बस एक ट्रक से टकरा गई थी. इस घटना में उत्तर प्रदेश के 15 लोगों की मौत हो गई थी और 40 लोग घायल हुए थे

मोरबी ब्रिज हादसा


30 अक्टूबर के दिन गुजरात के मोरबी में 150 साल पुराने सस्पेंशन ब्रिज के टूटने से 134 लोगों की मौत हुई थी. जिसमे ज़्यादातर मरने वाले बच्चे और महिलाऐं थीं. इस हादसे से 400 लोग मच्छू नदी में समा गए थे. मोरबी ब्रिज 2 करोड़ की लागत से रेनोवेट होने के बाद दोबरा खोला गया था.

श्रद्धा हत्याकांड


दिल्ली के महरौली में अपने बॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला के साथ रहने वाली श्रद्धा को उसके ही प्रेमी ने मारकर 35 टुकड़े कर दिए थे. आफताब ने 18 दिनों तक श्रद्धा के शवों को अपने घर की फ्रिज में रखा हुआ था और हर रात 2 बजे उन्हें ठिकाने लगाने के लिए जंगल जाता था. आफताब ने श्रद्धा को 18 मई के दिन मारा था मगर इस हत्या का पता नवंबर में चला.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story