खुशखबरी! जिन सरकारी कर्मचारियों के पास नहीं है रहने के लिए घर, सिर्फ उन्हें ही मिलेगा HRA का लाभ, मूल वेतन में होगी इतने % की बढ़ोतरी
Hra Rule For Central Govt Employees 2023: इन दिनों देश के कई राज्य अपने कर्मचारियों को सुविधा देने में किसी तरह की कोताही नहीं बरत रहे है. दरअसल अभी हाल हाल ही में अरुणाचल प्रदेश सरकार (Government of Arunachal Pradesh) ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.
अरुणाचल प्रदेश सरकार (Government of Arunachal Pradesh) ने घोषणा करते हुए बताया की अब उन कर्मचारियों को जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है. उन्हें आवास किराया भत्ता (एचआरए HRA) की घोषणा कर दी गई है.
एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार के कर्मचारी अपनी तैनाती के स्थान के आधार पर अपने मूल वेतन पर 27, 18 और 9 प्रतिशत की दर से मासिक एचआरए पाने के हकदार होंगे.
महंगाई भत्ता (डीए DA) के 50 फीसदी से अधिक होने पर कर्मचारियों का एचआरए क्रमश: 30, 20 और 10 फीसदी के रूप में संशोधित किया जाएगा. ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि वे सभी कर्मचारी हर महीने एचआरए के लिए पात्र हैं, जिन्हें सरकारी आवास प्रदान नहीं किया गया है.
उन्होंने ट्वीट किया, ''एचआरए के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे सहकर्मियों को आवास की सुविधा मिले और वे राज्य लोगों को सेवाओं की बेहतर आपूर्ति के लिए अपनी तैनाती की जगह पर रहें.''