राष्ट्रीय

Gold Silver Rates 4 March 2023: सोना स्थिर तो चाँदी चमकी, फटाफट से जानें नए भाव

Suyash Dubey | रीवा रियासत
4 March 2023 3:00 AM GMT
Updated: 2023-03-04 02:57:44
Gold Silver Rate Latest Update
x
Gold Silver Rates 4 March 2023 In Hindi: आज यानि शुक्रवार 3 मार्च 2023 कारोबारिक हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) फ्लैट स्तर पर नजर आई।

Gold Silver Rate News In Hindi: आज यानि शुक्रवार 3 मार्च 2023 कारोबारिक हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) फ्लैट स्तर पर नजर आई। तो वहीं चांदी की कीमतों में मामूली तेजी का रुख नजर आया। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट के बाद आज सोने का भाव 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से भी नीचे जाने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन सोने के फ्लैट स्तर पर रहने की वजह से चादी आज भी 56 हजार रुपये के स्तर से ऊपर ही कारोबार करती रही।

सोने के भाव स्थिर

जानकारी के अनुसार लास्ट बिज़नेस डे यानी गुरुवार को सोना का आखिरी बंद रेट (Gold Rate) 56,087 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। तो वहीं आज शनिवार को इसकी कीमत में 4 रुपये प्रति 10 ग्राम की सांकेतिक तेजी दर्ज की गई। सोने की अलग-अलग श्रेणी में आज 4 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 3 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बढ़त दर्ज की गई। तो वहीं इसी तरह चांदी के दाम भी 337 रुपये प्रति किलोग्राम तेज होकर 64 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गया।

यह है सोने के ताज़ा भाव

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewelers Association) के अनुसार घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में आज 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 4 रुपये की तेजी के साथ चढ़ कर 56,091 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई।

तो वहीं 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 3 रुपये की मजबूती के साथ 55,866 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई, जबकि जेवराती पानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 4 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई।

इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 51.379 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 3 रुपये मजबूत होकर 42,068 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।

जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 3 रुपये तेज होकर 32,813 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

Next Story