गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन रद्द, पीएम मोदी ओडिशा जा रहे
Goa-Mumbai Vande Bharat train inauguration: शनिवार को गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन होना था लेकिन ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद इस प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया. Goa-Mumbai Vande Bharat Express को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे लेकिन Odisha Train Accident के बाद पीएम मोदी घटनास्थल का मुआयना करने के लिए ओडिशा निकल गए
गोवा मुंबई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन रद्द
बता दें कि गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के इनॉग्रेशन में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी जाने वाले थे. लेकिन शुक्रवार शाम को ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद रेलवे मिनिस्टर 3 जून की सुबह ही बालासोर चले गए. इसी लिए गोवा-मुंबई वंदे भारत के उद्घाटन का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
बता दें कि गोवा मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस स्टॉपेज बनाए गए हैं. जिसमे CSMT, दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, रत्नागिरी, कंकावली, थिविम और मडगांव स्टेशन हाल्ट होंगे। 16 मई को ट्रेन की सफल रुट टेस्टिंग भी हो गई थी. तीन जून को इस ट्रेन का उद्घटान होना था.
हालांकि यात्रियों से टिकट के पैसे नहीं लिए गए थे, क्योंकी टिकट कीमत का अभी निर्धारण नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन की टिकट की कीमत 1400 रुपए से शुरू हो सकती है.
ओडिशा रेल हादसा
ओडिशा के बालासोर में बड़ा रेल हादसा घटित हुआ है. इस हादसे में तीन ट्रेने आपस में टकराई हैं. इस दुर्घटना में अबतक 280 लोगों के मारे जानें की पुष्टि हुई है. पीएम मोदी ओडिशा के लिए रवाना हो गए हैं. विपक्ष रेलवे मिनिस्टर से इस्तीफे की मांग कर रहा है. विपक्ष इस हादसे में भी राजनीति करने में कोई परहेज नहीं कर रहा है. ओडिशा बालासोर रेल हादसे की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें