राष्ट्रीय

Go First की फ्लाइट बिना पैसेंजर्स के ही बेंगलुरु से दिल्ली चली गई, इधर एयरपोर्ट में 54 यात्री बैठे रह गए

Go First की फ्लाइट बिना पैसेंजर्स के ही बेंगलुरु से दिल्ली चली गई, इधर एयरपोर्ट में 54 यात्री बैठे रह गए
x
Go First flight went from Bangalore to Delhi without passengers: बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाले Go First Flight के यात्री बस में बैठे रहे, उधर प्लेन पैसेंजर के बिना उड़ गया

Go First flight went without passengers: बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) में अजीब वाकिया हुआ. बेंगलुरु से दिल्ली जाने के लिए Go First एयरलाइन के यात्री अपने विमान में बैठने का इंतज़ार करते रहे और प्लेन यात्रियों के बगैर ही उड़ गया. पैसेंजर बस में बैठे थे और उनके बिना ही प्लेन दिल्ली के लिए रवाना हो गया.

बिना पैसेंजर के उड़ गया प्लेन

मामला Kempegowda International Airport में सुबह 5:45 बजे का है. बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाले गो फर्स्ट फ्लाइट G8 116 में 54 यात्रियों को सवार होना था. यात्रियों को टरमैक पर खड़े विमान तक पहुंचाने के लिए 4 बस भेजी गई थी. दो बस पहले ही चली गईं. लेकिन बाकी दो बस में बैठे यात्री प्लेन तक पहुंच पाते इससे पहले ही पायलट ने प्लेन को बेंगलुरु एयरपोर्ट से रवाना कर दिया।

यात्री बस में बैठे रहे और अपने प्लेन को उड़ता देख रहे थे. कुछ ऐसे भी लोग थे जो अपने दोस्तों, परिवार के साथ सफर करने वाले थे. लेकिन उन्हें आधे दोस्त फ्लाइट में बैठकर दिल्ली के लिए निकल गए और बाकी बस में छूट गए.

फिर क्या हुआ

पहले तो फ्लाइट मिस करने वाले 54 यात्रियों ने एयरपोर्ट में खुद हंगामा किया। और एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें खूब समझाया। इसके बाद सभी यात्रियों को वापस से सिक्योरिटी चेक करवाना पड़ा. पैसेंजर के लगेज भी उसी फ्लाइट के साथ दिल्ली पहुंच गए और इधर 54 यात्री दूसरी फ्लाइट के इंतज़ार में 4 घंटे बैठे रहे.

Go First ने फिर दूसरे प्लेन की व्यवस्था की और सुबह 10 बजे दूसरा प्लेन रवाना हुआ जो 2 बजे दिल्ली में लैंड हुआ. अब यहां उन सभी छूटे हुए यात्रियों को अपना लगेज मिल जाएगा।

DGCI ने इस मामले में एयरलाइन कंपनी से रिपोर्ट मांगी है और Kempegowda International Airport के स्टाफ को भी तलब किया है. शायद यह पहली घटना होगी जब कोई विमान अपने पैसेंजर्स को बैठाए बिना गंतव्य के लिए निकल गया हो.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story