सिर्फ 10 रुपए में M-Tech कोर्स कर सकेगीं छात्राएं, जाने कैसे मिलेगा लाभ
अब छात्राएं सिर्फ 10 रुपए में M-Tech की पढाई कर सकेगीं, ये सुविधा हर वर्ग के छात्राओं को मिलेगी, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्राओं को कोई आवेदन शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा। झारखण्ड प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी ने इस सम्बन्ध में एक अधिसूचना जारी की है जिसमे कोर्स के फीस को संशोधित किया गया है।
यूनिवर्सिटी में इसी अकादमिक सत्र से इस नए संशोधित अधिसूचना का पालन करने का आदेश जारी किया है। जिसमे एमटेक डाटा साइंस, एमटेक एनवायरमेंटल साइंस और एमटेक प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग एन्ड मैनेजमेंट पाठ्यक्रम शुरू हो रहा है। फ़िलहाल इन पाठ्यक्रमों में 18 18 सीटों पर नामांकन होना है। कबतक आवेदन कर सकते हैं
अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिन छात्राओं को सिर्फ 10 रुपए की फीस देकर बताए गए कोर्स की पढाई करनी है वो 20 नवम्बर तक JUT की आधिकारिक वेबसाइट www.jutranchi.ac.in, से आप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
तकनिकी शिक्षा को बढ़ाना है मकसद
तकनिकी शिक्षा में छात्राओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए ये पहल की गई है। इससे झारखण्ड राज्य की बेटियों को तकनकी शिक्षा की पढाई करने में आसानी होगी, यूनिवर्सिटी ने कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र का कहना है कि इससे निश्चित तौर पर छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की पढाई करने में मदद मिलेगी और छात्राओं का तकनीकी कोर्स के प्रति रुझान बढ़ेगा