राष्ट्रीय

August 2023 Bank Holidays List: फटाफट निपटा लें अपने काम, अगस्त माह में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां पर देखें लिस्ट

Sanjay Patel
28 July 2023 2:59 PM IST
August 2023 Bank Holidays List: फटाफट निपटा लें अपने काम, अगस्त माह में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां पर देखें लिस्ट
x
Bank Holidays August 2023 List In Hindi: यदि आपको भी बैंक संबंधी आवश्यक कामकाज निपटाने हैं तो उसे तुरंत कर डालिए क्योंकि अगस्त महीने में कई ऐसे त्योहार पड़ने जा रहे हैं जिसमें बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holidays August 2023: यदि आपको भी बैंक संबंधी आवश्यक कामकाज निपटाने हैं तो उसे तुरंत कर डालिए क्योंकि अगस्त महीने में कई ऐसे त्योहार पड़ने जा रहे हैं जिसमें बैंक बंद रहेंगे। अगस्त महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। यदि आपने बैंक संबंधी कार्य नहीं निपटाया तो आपको छुट्टी के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

August Month 2023 Bank Holidays:अगस्त माह में बैंक की छुट्टियां

अगस्त का महीना प्रारंभ होने में अब चंद दिन ही बचे हैं। हर महीने की तरह इस महीने भी बैंकों में आधिकारिक छुट्टियां पड़ेंगी। केन्द्रीय रिजर्व बैंक की ओर से देश भर में जारी किए गए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट Bank Holidays 2023 List के अनुसार अगस्त महीने में देश भर में कुल 14 दिन बैंकों में Bank Holidays in August अवकाश रहेगा। जिसमें त्योहार अथवा ऐसे ही किसी अन्य अवसर पर छुट्टियों के साथ ही वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। बैंक की छुट्टियों में राज्यों की अपनी आधिकारिक छुट्टियां भी शामिल हैं।

August Month Festivals 2023: अगस्त माह में पड़ने वाले त्योहार

भारत विविधताओं का देश है। यहां हर राज्य की अपनी अलग संस्कृति है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग त्योहार भी मनाए जाते हैं। यही वजह है कि कई राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां हो सकती हैं। अगस्त महीने में पड़ने वाले त्योहारों में Tendong Lho Rum Fatt, पारसी नववर्ष, श्रीमंत शंकरदेव तिथि, पहला ओणम, तिरुवोणम, रक्षाबंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, Pang-Lhabsol शामिल हैं।

August Month 2023 Bank Holidays Date: अगस्त महीने की तिथिवार छुट्टियां

भारत देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग त्योहार मनाए जाएंगे। जिससे इन तिथियों को बैंक बंद रहेंगे। 8 अगस्त मंगलवार को Tendong Lho Rum Fatt सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। 15 अगस्त मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में बैंक रहेंगे। 16 अगस्त बुधवार पारसी नववर्ष महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे। 18 अगस्त शुक्रवार श्रीमंत शंकरदेव तिथि असम में बैंक बंद रहेंगे। 28 अगस्त सोमवार पहला ओणम केरल में बैंक बंद रहेंगे। 29 अगस्त मंगलवार तिरुवोणम केरल में बैंक बंद रहेंगे। 30 अगस्त बुधवार रक्षाबंधन पर राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

August Month Weekend Holidays 2023: अगस्त महीने में वीकेंड छुट्टियां

अगस्त महीने में वीकेंड छुट्टियां इस प्रकार रहेंगी। 6 अगस्त को पहला रविवार, 12 अगस्त को दूसरा शनिवार, 13 अगस्त को दूसरा रविवार, 20 अगस्त को तीसरा रविवार, 26 अगस्त को चौथा शनिवार, 27 अगस्त को चौथा रविवार पड़ेगा। इस लिस्ट को देखकर आप काम की पहले से प्लानिंग कर बैंक संबंधी कामकाज को आसानी से निपटा सकते हैं।

Next Story