फटाफट कर ले ये काम! हर महीने कमाएं ₹200000
Atal Pension Yojana
Fisheries Business: अगर आप बिजनेस करना चाह रहे है. और आपको पता नहीं चल रहा है की आपको कौन सा बिजनेस करना है. हाल ही में हम आपको एक बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है. मात्र ₹25,000 सालाना खर्च करने पर आपको इस बिजनेस से आप लगभग ₹200000 रुपये महीने कमा (Profitable Business) सकते हैं. ये बिजनेस है- मछली पालन (Fish Farming).
मछली पालन एक ऐसा बिजनेस (Fisheries Business) है जिसमे आप शानदार कमाई कर सकते है. कृषि (Agri) का दर्जा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किया जा रहा है.
मछली पालन का बिजनेस बहुत आसान हो जाता है. इसमें बड़े बड़े (करीब 10-15 हजार लीटर के) टैंकों में मछलियों को डाला जाता है. इन टैंकों में पानी डालने, निकालने, उसमें ऑक्सीजन देने आदि की अच्छी खासी व्यवस्था होती है.
बायोफ्लॉक बैक्टीरिया मछली के मल को प्रोटीन में बदल देता है, जिसे मछलियां वापस खा लेती हैं, इससे एक-तिहाई फीड की बचत होती है. पानी भी गंदगी होने से बची रहती है. अगर खर्च की बात करें तो आप 7 टैंक से अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इन्हें सेटअप करने में आपका करीब 7.5 लाख रुपये का खर्च आएगा. हालांकि, आप तालाब में मछली पालकर भी मोटी कमाई कर सकते हैं.
किसान इस ट्रेनिंग के बाद इस व्यवसाय में महज 25 हजार रुपये लगाकर मुनाफा कमाने लगते हैं. सरकार की मदद से शुरू किए जाने वाले इस बिजनेस में 2 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी होती है.