राष्ट्रीय

गांधी जी ने मंदिरें तोड़कर बनाई गईं मस्जिदों को ग़ुलामी का प्रतीक बताया था! उनका 85 साल पुराना लेख वायरल हो गया

गांधी जी ने मंदिरें तोड़कर बनाई गईं मस्जिदों को ग़ुलामी का प्रतीक बताया था! उनका 85 साल पुराना लेख वायरल हो गया
x
गांधी जी का मंदिर मस्जिद को लेकर 85 साल पुराना लेख वायरल हो रहा है, जिसमे महात्मा गांधी ने लिखा था कि मंदिरों को तोड़कर बनाई गईं मस्जिदें ग़ुलामी का प्रतीक हैं

गांधी जी का 85 साल पुराना लेख: सोशल मिडिया में गांधी जी का एक 85 साल पुराना लेख वायरल हो रहा है. जिसमे महात्मा गांधी ने हिन्दू मंदिरों को तोड़कर बनाई गई मस्जिदों को ग़ुलामी का प्रतीक बताया था, महात्मा गांधी ने अपने 85 साल पुराने आर्टिकल में लिखा था कि जो मस्जिदें मंदिर तोड़कर बनाई गई हैं, वे गुलामी की निशानी हैं. महात्मा गांधी का यह लेख 27 जुलाई को 1937 के दिन नवजीवन पत्रिका नामक अख़बार में प्रकाशित हुआ था.

मंदिर मस्जिद को लेकर गांधी जी का पुराना आर्टिकल अब इंटरनेट में तेज़ी से सर्कुलेट हो रहा है, लोग कह रहे हैं कि गांधी जी को भी मंदिर तोड़ कर बनाई गई मस्जिदों से परेशानी थी. आइये हम आपको बताते हैं कि महात्मा गांधी ने 85 साल पहले मंदिर मस्जिद पर क्या आर्टिकल लिखा था

महात्मा गांधी ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने पर क्या कहा था

What did Mahatma Gandhi Said on building a mosque by demolishing a temple: "किसी भी धार्मिक उपासना गृह के ऊपर बलपूर्वक अधिकार करना बड़ा जघन्य अपराध है. मुगलकाल में धार्मिक धर्मांधता के कारण मुगल शासकों ने हिंदुओं के बहुत से धार्मिक स्थानों पर कब्जा कर लिया, जो हिंदुओं के पवित्र आराधना स्थल थे. इनमें से कई को लूटा गया और कई को मस्जिदों में तब्दील कर दिया गया. हालांकि मंदिर और मस्जिद दोनों ही भगवान की पूजा करने के पवित्र स्थल हैं और दोनों में कोई अंतर नहीं है. मुसलमानों और हिंदुओं के पूजा करने का तरीका अलग है"

'धार्मिक नजरिए से देखें तो मुस्लिम कभी यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि हिंदू उस मस्जिद में लूटपाट करें, जहां वह इबादत करते हैं. इसी तरह हिंदू भी यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि जहां वह राम, कृष्ण, विष्णु और अन्य भगवानों की पूजा करते हैं, उसे ध्वस्त कर दिया जाए. जहां भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, वे गुलामी की निशानी हैं. जहां विवाद हैं, हिंदू और मुस्लिमों को आपस में इनको लेकर तय करना होगा. मुसलमानों के वे पूजा स्थल जो हिंदुओं के कब्जे में हैं, हिंदुओं को उन्हें उदारता से मुसलमानों को देना चाहिए. इसी तरह हिन्दुओं के जिन धार्मिक स्थलों पर मुसलमानों का कब्जा है, उन्हें खुशी-खुशी हिन्दुओं को सौंप देना चाहिए. इससे आपसी भेदभाव दूर होगा और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एकता बढ़ेगी, जो भारत जैसे देश के लिए वरदान साबित होगी"

गांधी जी का 85 साल पुराना वायरल आर्टिकल

85 years old viral article of Gandhi:




Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story