भगोड़ा जाकिर नाइक जल्द भारत की गिरफ्त में होगा! 7 साल से मलेशिया में है
जाकिर नाइक गिरफ्तार होगा: भारत सरकार द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए कथित इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि Zakir Naik इस समय ओमान में है. वह यहां स्पीच देने के लिए पहुंचा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ओमान की सरकार जाकिर नाइक को गिरफ्तार कर भारत को सौंप सकती है.
इस मामले में भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है. फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन अरिंदम बागची ने कहा है कि- जाकिर नाइक के खिलाफ भारत में कई केस दर्ज हैं, कानून की नज़रों में वह भगोड़ा है. हम ओमान सरकार के सम्पर्क में हैं.
7 साल पहले मलेशिया भाग गया था
जाकिर नाइक एक भगोड़ा है, जो अपने ऊपर आरोप लगते ही भारत छोड़कर मलेशिया चला गया. नाइक के खिलाफ NIA और ED ने कई मामलों की जांच शुरू की थी. जब नाइक को मालूम हुआ कि वह गिरफ्तार होने वाला है तो उसने 2016 में मलेशिया की नागरिकता हासिल कर ली
ओमान ज़ाकिर नाइक को क्यों भारत को सौंपेगा?
ओमान एक मुस्लिम देश है, और जाकिर नाइक को मुस्लिम स्कॉलर कहा जाता है. जो इस्लामिक देशों में जाकर लोगों को इस्लाम के बारे में ज्ञान देता है और गैर मुसलमानों को इस्लाम कबूल करवाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ओमान जाकिर नाइक को भारत को क्यों सौंपेगा
दरअसल भारत और ओमान के बीच एक एक्सट्रेडिशन ट्रीटी है, यह संधि जून 2006 में हुई थी. जिसके तहत भारत यह उम्मीद करता है कि ओमान की सरकार जाकिर नाइक को अरेस्ट करके उसे भारत को सौंप देगी
ओमान सरकार ने भारत को बताया है कि जाकिर फ़िलहाल सरकारी मेहमान के तौर पर ओमान आया है, वो रमजान के दौरान दो लेक्चर देगा