Free Smartphone: 1.33 करोड़ महिलाओं को मिलेगा मुफ्त स्मार्टफोन
देश के कई राज्यों में चुनाव शुरू होने वाले है. ऐसे में हर सरकार अब चुनाव के 1 साल पहले ही तैयारियां शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार ने ऐलान किया है की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) में शामिल प्रदेश की 1.33 करोड़ महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन (मुफ्त इंटरनेट के साथ) दिया जायेगा. आगे बताया गया की स्मार्टफोन बांटने की प्रक्रिया सितंबर से शुरू कर दी जाएगी.
बता दे की महिलाओ को स्मार्टफोन देने में बीएसएनएल, रिलायंस जिओ, एयरटेल, वोडोफोन-आइडिया सहित कई कम्पनिया सीधे तौर पर भागीदारी करेंगी.
जानकारी के मुताबिक स्मार्ट फोन को बनाने की जिम्मेदारी दो कम्पनियों को दी गई है. टेंडर में एल-1 और एल-2 (जो सबसे कम दर में काम करने को तैयार होगी) को यह काम दिया जाएगा. एल-1 कंपनी को 70 प्रतिशत और एल-2 कंपनी को 30 प्रतिशत मोबाइल सप्लाई का काम सौंपा जाएगा.
ये है शर्ते
-कंपनी के पास राजस्थान सर्कल में मोबाइल सेवा देने का लाइसेंस हो।
-ब्लॉक और जिला लेवल तक लोकल सपोर्ट ऑफिस होना जरूरी।
-तीन साल तक फ्री इंटरनेट डेटा देना होगा।
-जनाधार कार्ड होना जरूरी
-स्मार्ट फोन घर चिरंजीवी योजना में बीमित परिवार की महिला मुखिया को मिलेगा। इसके लिए जनाधार कार्ड होना जरूरी है। स्मार्ट फोन में दो सिम स्लॉट का विकल्प होगा।
-स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट सेवा भी देनी है। यह सेवा मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां ही दे सकती हैं।