राष्ट्रीय

Free Ration Update: बहुत जल्दी बंद होगी मुफ्त अनाज योजना, केंद्र सरकार की ओर से मिला संकेत

Free Ration Update: बहुत जल्दी बंद होगी मुफ्त अनाज योजना, केंद्र सरकार की ओर से मिला संकेत
x
Free Ration Update: जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं केंद्र सरकार अब मुफ्त अनाज योजना (Free Ration Yojna) बंद करने के लिए विचार कर रही है।

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana update: कोरोना के समय से लेकर अब तक सरकार देश की गरीब जनता को मुफ्त में राशन उपलब्ध करवा रही थी जिससे गरीबों के सामने खाने का संकट उत्पन्न न हो। लेकिन जैसे जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं केंद्र सरकार अब मुफ्त अनाज योजना (Free Ration Yojna) बंद करने के लिए विचार कर रही है। मुफ्त अनाज योजना बंद करने का एक कारण और यह भी कि देश खजाने पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। हाल के दिनो में सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर से एक्साइज ड्यूटी कम की हैं । जिससे सरकार के खजाने पर लगभर 1 लाख करोड़ रूपये का बोझ बढ़ चुका है। ऐसे में सम्भव है कि सितम्बर के बाद यह योजना बंद हो जाय।

कोरोना के समय हुई थी शुरुआत

अगर आप भी मुफ्त अन्न योजना का लाभ ले रहे थे तो यह आपके लिए एक झटका साबित हो सकता है लेकिन अब देश की जनता को भी समझना पड़ेगा। कोरोना के समय जब लोगों के हाथ से रोजगार छिन गया, लोग घर बैठ गए थे, लॉकडाउन के समय कोई कार्य नहीं था इन हालातों पर गंभीरता रखते हुए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhanmantri Garib Kalyan Anna Yojna) के माध्यम से कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करवा रही थी। जिसे बढ़ाकर सितंबर माह तक कर दिया गया है। लेकिन आगे यह योजना चलेगी इस पर अब संशय की स्थिति है।

क्या कहता है विभाग

व्यय का कहना है कि मुफ्त अनाज योजना से देश की वित्तीय स्थिति पर बड़ा भोज बढ़ रहा है। यह देश के विकास के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में सरकार अब स्थिति देखते हुए मुफ्त अनाज बंद करने वाली है। विभाग का कहना है कि डीजल पेट्रोल पर ड्यूटी कम करने से 1 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोल राजस्व पर पड़ा रहा है। इन हालातों में मुफ्त अनाज योजना जारी रखना संभव नहीं है।

विभाग का कहना है कि देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। अगर इस योजना को अगले 6 महीने के लिए बढ़ाया जाता है तो फूड सब्सिडी बिल 80 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 3.7 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story