राष्ट्रीय

Free IAS Coaching: फ्री में आईएएस की कोचिंग करनी है तो तुरंत ये खबर पढ़ लो

Free IAS Coaching: फ्री में आईएएस की कोचिंग करनी है तो तुरंत ये खबर पढ़ लो
x

फ्री आईएएस कोचिंग सोनू सूद 

IAS Coaching For Free: फ्री में IAS की कोचिंग शुरू होने वाली है और एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इसे शुरू कर रहे हैं

Free IAS Coaching Sonu Sood: फ्री में आईएएस कोचिंग (IAS Coaching For Free) करनी है? तो आपके पास रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए काफी कम समय है. बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को तो आप जानते होंगे, उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है. अब उसी मसीहा ने गरीब स्टूडेंट्स को IAS Free Coaching देने का फैसला किया है.

सोनू सूद ने एलान किया है कि वह गरीब बच्चों को मुफ्त में आईएएस की कोचिंग प्रोवाइड करवाएंगे। Free UPSC Coaching शुरू करेंगे और इसके लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट का भी एलान किया गया है. सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए फ्री यूपीएससी कोचिंग शुरू करने की बात कही है.

सोनू सूद की फ्री आईएएस कोचिंग का नाम क्या है

Sonu Sood Free IAS Coaching Center Name: सोनू सूद का एक चैरिटी फाउंडेशन है, जिसका नाम सूद चैरिटी फाउंडेशन (SCF) है. SCF ने डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (DIYA) के साथ मिलकर फ्री में UPSC की तैयारी करने वालों को सर्पोर्ट देने का निर्णय लिया है. Free UPSC Coaching देने वाले संसथान का नाम सम्भवं कोचिंग (Sambhavam Coaching) है

सोनू सूद की फ्री आईएएस कोचिंग का रजिस्ट्रेशन

Sonu Sood Free IAS Coaching Registration: Free IAS Coaching देने वाली सोनू सूद की Sambhavam Coaching में UPSC की कोचिंग देने वाली टॉप संस्थानें फ्री में यूपीएससी की पढ़ाई करवाएंगी। SCF और DIYA आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को Free UPSC Classes देंगे। स्कालरशिप भी मिलेगी

सम्भवम कोचिंग में कैसे अप्लाई करें

How to apply in sambhavam coaching: कुछ नहीं करना है बस यहां क्लिक कर दीजिये सीधा सम्भवं कोचिंग की वेबसाइट में पहुंच जाएंगे। और रजिस्ट्रेशन करने के लिए सिर्फ 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 सितम्बर है

Next Story