तेलंगाना के पूर्व कांग्रेस सांसद एमए खान ने पार्टी छोड़ी! कहा- कांग्रेस को बर्बाद करने में राहुल गांधी का हाथ
MA Khan Resigns From Congress: गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) और 5 कांग्रेस विधायकों के पार्टी से इस्तीफा देने एक बाद अब तेलंगाना के कद्दावर कांग्रेस नेता एमए खान (MA Khan Congress) ने पार्टी छोड़ दी है. MA Khan कांग्रेस पार्टी से पूर्व सांसद रह चुके हैं. वह G-23 ग्रुप के मेंबर भी थे. दो दिन के अंतराल में G-23 के दो सदस्यों ने कांग्रेस छोड़ दी है. उससे पहले कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ सपा ज्वाइन कर ली थी.
MA Khan ने अपने सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस पार्टी की बर्बादी का असली जिम्मेदार बताया। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा- कांग्रेस देश की जनता को यह समझाने में नाकाम रही कि पार्टी में बदलाव कर रही है और देश को आगे ले जाना चाहती है. जबतक आप एक्टिव थीं तबतक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सुझाव-मश्वरा लिया जाता था लेकिन अब सीनियर नेताओं से एडवाइस लेने की प्रक्रिया खत्म हो गई है. कांग्रेस पार्टी में मेरी 40 साल की यात्रा को अब समाप्त कर रहा हूं.
मनीष तिवारी और आनंद शर्मा भी छोड़ सकते हैं कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari Congress) ने भी गुलाम नबी आज़ाद के इस्तीफे के बाद पार्टी के आलाकमान के नेतृत्व में सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा है की हम कांग्रेस के किराएदार नहीं हिस्सेदार है. हमें धक्के मारकर बाहर किया जाए तो अलग बात है. इधर पंजाब के कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा (Anand Sharma Congress) भी गुलाम नबी आज़ाद से मिलने के लिए गए थे. ऐसा लग रहा है कि एक-एक करके कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ देंगे और सिर्फ राहुल गांधी की पैरवी करने वाले बचेंगे
CWC मीटिंग आज
आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक है. सोनिया, राहुल और प्रियंका विदेश हैं. पूरा गांधी परिवार वीडियो कॉन्फ्रेंस से मीटिंग में शामिल होगा। आज यह फैसला होगा कि कांग्रेस का अलग अध्यक्ष कौन बनेगा