पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने राहुल गांधी को कहा- वो पप्पू ...
Raghuram Rajan On Rahul Gandhi: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बयान दिया है. राजन ने कहा कि राहुल गांधी पप्पू तो बिलकुल नहीं हैं वो स्मार्ट नेता हैं. गौरतलब है कि रघुराम राजन भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुए थे. राहुल से मीटिंग करने के बाद राजन ने उनके बारे में स्टेटमंट दिया था.
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रघुराम राजन ने कहा- राहुल गांधी को लेकर जो धारणा बनाई गई है वो सही नहीं है. उन्हें कई मुद्दों पर जानकारी है.
उन्होंने कहा- यह दुर्भागयपूर्ण है. मैंने महमोहन सिंह की सरकार के दौरान लगभग एक दशक तक राहुल गांधी के साथ वक़्त बिताया है. इस दौरान कई मुद्दों पर उनसे बातचीत की है. वो पप्पू तो बिलकुल नहीं हैं. वो काफी स्मार्ट हैं, नौजवान और जिज्ञासु व्यक्ति हैं. एक इंसान को ये पता होना चाहिए कि क्या प्राथमिकताएं हैं और कैसे जोखिम हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी को इनसब की पूरी जानकारी है
भारत जोड़ो यात्रा में क्यों शामिल हुए थे राजन
न्यूज़ चैनल से इंटरव्यू के दौरान रघुराम राजन ने कहा कि- मैं किसी राजनैतिक पार्टी से नहीं जुड़ने वाला हूं. मैं भारत जोड़ो यात्रा में इसी लिए शामिल हुआ था क्योंकि मुझे राहुल गांधी के सिद्धांतों में विश्वास है.
कश्मीर में राहुल को खतरा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण के करीब है. कुछ ही दिनों में राहुल जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होंगे। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली एजेंसियों ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि वह जम्मू काश्मीर में बख्तर बंद गाड़ियों में चलें वहां पैदल चलने में ख़तरा है. अब राहुल गांधी ये बात मानें या ना मानें उनपर निर्भर करता।