पंजाब में फिर बाढ़ का खतरा, स्कूलों में भारी बारिश के चलते छुट्टी को लेकर UPDATE
Punjab Flood News In Hindi, 17 August School Holiday: पंजाब में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बता दें की यहां पौंग डैम (Pong Dam) से छोड़े गए पानी के कारण ब्यास नदी का पानी ओवरफ्लो होने के कारण टांडा के कई गांव पानी से घिर गए है। बता दें की अब्दुल्लापुर, गंधुवाल, मेवा मिआनी, रड़ा मंड व टाहली गांवों में स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। यहां लोगो को बाढ़ के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी फसल डूब गई। जानकारी के अनुसार बाढ़ के कारण पानी से घिरे गांव अब्दुल्लापुर के गुरुद्वारे से गुरु ग्रन्थ साहिब के दो पावन स्वरूपों को नाव की मदद से गांव मियानी की संगत द्वारा मर्यादा और सम्मान के साथ बाहर लाया गया और मियानी के गुरुघर में सुशोभित किया गया।
स्कूलों ने छुट्टी को लेकर अपडेट?
स्कूलों में छुट्टियों को लेकर अपडेट पिछले दिनों कई राज्यों में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया था। मौसम की गंभीरता को देखते हुए राज्यों के स्थानियों प्रशासन छुट्टी की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में छात्रों के अभिभावकों को सलाह दी जाती है की कोई भी फेक न्यूज़ के झांसे में न आये। क्योंकि पछले दिनों सोशल मीडिया में कई जगह छुट्टियों से जुड़ा फेक ऑर्डर सर्कुलेट किया गया है। ऐसे में पेरेंट्स के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। खैर छुट्टियों से जुड़ा कोई भी अपडेट हमारे पास आता है तो हम अपडेट करते रहेंगे। तब तक के लिए आप RewaRiyasat.Com में बाकी की अच्छी-अच्छी ख़बरें पढ़े और घरो में सुरक्षित रहें...