Firing On Imran Khan: पाक पूर्व पीएम इमरान खान पर फायरिंग का पूरा मामला
इमरान खान पर फायरिंग का पूरा मामला: गुरुवार की शाम को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को जान से मारने की कोशिश की गई. इस्लामाबाद मार्च के दौरान इमरान खान पर फायरिंग हुई. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और PTI सांसद फैजल जावेद समेत 13 लोग घायल हो गए. इमरान खान पर हुई फायरिंग का वीडियो (Imran Khan Firing Video) भी सामने आया है.
इमरान खान पर फायरिंग का वीडियो
Moments from the top of the container after firing on #ImranKhan after which he was taken away for treatment. pic.twitter.com/2XSQGRcEYj
— Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) November 3, 2022
Imran Khan Firing Video: गुरुवार की शाम जब इमरान खान का मार्च पाक हिस्से वाले पुंजाब के वजीराबाद पहुंचा तभी उनके ऊपर हमला किया गया, इमरान खान के पैर में 4 गोलियां लगीं। इमरान खान कंटेनर में मौजूद थे और हमलावर AK-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाए जा रहा था. हमले में घायल हुए इमरान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
Footage of the firing. Assassination attempt on Imran Khan. pic.twitter.com/fmSgI2E8jc
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) November 3, 2022
इमरान खान पर हुई फायरिंग का वीडियो सामने आया है जिसमे हमलावर गोली मारने के बाद भीड़ से बचकर भागने की कोशिश करता है. तभी पीछे उसे उसे कुछ लोग पकड़ लेते हैं. वह फिर से छूट कर भागने लगता है और तभी सुरक्षा गार्ड हमलावर को दबोच लेते हैं.
🚨I wanted to kill Imran Khan only, attacker told Media.
— Captan Amjid (@CaptanAk) November 3, 2022
PTI Chairman Imran Khan AK-47 #imrankhanourredline #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لاین_ہے #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لاین_ہے #عوام_حقیقت_جان_چکی #Firing #Firing #Firing pic.twitter.com/hbnV6wvMse
अफ़सोस है कि वो बच गया
इमरान खान पर फायरिंग करने वाले शख्स का बयान सामने आया, उसने कहा वो अकेला ही इमरान को मारने के लिए आया था. वो पाक पूर्व पीएम को जान से मारना चाहता था क्योंकि इमरान अपने लॉन्ग मार्च में अज़ान के वक़्त भी DJ बजाते हैं. आरोपी का नाम जावेद इक़बाल है. हमलावर ने कहा कि मैंने इमरान को मारने का फैसला अचानक से किया, उसे ज़िंदा देखकर मेरा जमीर गवारा नहीं था.
इमरान खान को गोली लगने का पूरा मामला
Imran Khan Being Shot Full Matter: इमरान खान की पार्टी PTI ने शक जताया है कि इस हमले के पीछे पकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और सीनियर मिलिट्री ऑफिसर अधिकारी का हाथ है. इमरान खान की हालत अब सामान्य हो रही है. उनके पैर में लगी गोलियों को निकालने में डेढ़ घंटे का वक़्त लगा. गोली लगने से इमरान खान की पेअर की हड्डी कट गई है.
Guy wearing FILA is a hero. He saved everyone's life including Imran Khan#imrankhanourredline #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لاین_ہے #firing pic.twitter.com/zClywbFjOe
— عبدالہادی 😏 (@Abdulhadi051) November 3, 2022
इब्तिसाम ने बचाई इमरान की जान
इमरान की जान बचाने में इब्तिसाम नमक व्यक्ति की बड़ी भूमिका रही है. इब्तिसाम ने कहामैं कंटेनर से 10 फीट दूर था। तभी हमलावर आया। उसने बर्स्ट फायर करने वाली ऑटोमैटिक पिस्टल में मैग्जीन लोड की। जैसे ही उसने दोनों हाथ ऊपर कर फायर किया, मैंने उसे नीचे की तरफ दबाया। उसके हाथ से पिस्टल छूट गई और निशाना गलत हो गया। वह भागा। मैंने पीछा कर उसे पकड़ लिया। हमलावर ने गोली चला ही दी थी। मैं हाथ न मारता तो इमरान बच नहीं पाते। मैंने देखा कि हमलावर अपनी बंदूक लोड कर रहा है। मैंने उसका हाथ पकड़कर नीचे कर दिया।"