वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बराक ओबामा को आईना दिखा दिया! कहा- Obama ने मुस्लिम देशों में बम गिराए
Nirmala Sitharaman Barack Obama Controversy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को आईना दिखा दिया। गौरतलब है कि PM Modi US Tour के दौरान Barak Obama ने PM Modi को निशाने में लेते हुए Joe Biden से कहा था कि उन्हें नरेंद्र मोदी से भारत में अल्पसंख़्यकों की हालत पूछें! उन्होंने कहा था कि अगर मुझे मोदी से मिलने का मौका मिलता तो मैं उनसे कहता कि ;;अगर आप भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करेंगे तो एक पॉइंट पर आकर भारत के टूटने की शुरुआत हो जाएगी'
#WATCH | FM Nirmala Sitharaman says, "...It was surprising that when PM was visiting the US, a former US President (Barack Obama) was making a statement on Indian Muslims...I am speaking with caution, we want a good friendship with the US. But comments come from there on India's… pic.twitter.com/6uyC3cikBi
— ANI (@ANI) June 25, 2023
निर्मला सीतारमण ने ओबामा को करारा जवाब दिया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- मैं तो ओबामा की बातें सुनकर हैरान रह गई. जब प्रधान मंत्री मोदी अमेरिका में भारत के बारे में बता रहे थे तो उस वक़्त अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भारतीय मुसलमानों के बारे में बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा- कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को राज्य स्तर पर उठाया जाता है, लेकिन हाथ में डेटा लिए बिना सरकार पर आरोप लगाना बताता है कि संगठित अभियान चलाए जा रहे हैं। कांग्रेस भी भारत में यही करती है. सिर्फ आरोप लगाती है और वो आरोप खोखले होते हैं. इनके पास डेटा नहीं है.
निर्मला सीतारमण ने कहा-ओबामा के राष्ट्रपति रहने के दौरान अमेरिका ने 6 मुस्लिम बहुल देशों पर बम गिराए थे। इन देशों पर 26 हजार से ज्यादा बम गिराए गए थे।