मई की तपन और नौतपा के बारे में सोचकर गर्मी महसूस हो रही? ये न्यूज़ आपको ठंडा कर देगी
Weather Forecast May 2023: जब फरवरी का महीना जाता है तो गर्मी के मौसम के बारे में सोचकर ही गर्मी लगने लगती है. लेकिन इस साल अबतक भीषण गर्मी का अनुभव जनता को नहीं हुआ है. मार्च में तो आधे महीने बारिश होती रही और अप्रैल में भी खुशनुमा मौसम रहा. इंद्र देव इतने मेहरबान रहे कि सूर्य देव को अपना तेज दिखाने का मौका ही नहीं मिला। गर्मी के मौसम के दो महीने तो बिना गर्मी पड़े ही बीत गए मगर अब मई टेंशन बढ़ाने के लिए आ गया है.
मई में मौसम कैसा रहेगा?
गर्मी को नापसंद करने वाले लोग मई महीने के मौसम को लेकर टेंशन में हैं. लेकिन आगे जो हम बताने वाले हैं वो जानकर आपकी टेंशन पेंशन लेने के लिए चली जाएगी। मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि मई उतना भी गरम नहीं होगा जितना हर गर्मी के मौसम में होता आया है.
जाहिर है कि गर्मी का मौसम है तो थोड़ी-बहुत गर्मी तो सहनी होगी मगर पसीने में डूबा देने वाली, आग की तरह लू की थपेड़े मारने वाली गर्मी इस महीने में तो नहीं पड़ने वाली।
IMD का कहना है की पूर्वी भारत, पूर्वोत्तर भारत और पाकिस्तान की सीमा से लगे उत्तर पश्चिमी भारत के आलावा किसी भी राज्य में टेम्प्रेचर 40 डिग्री के ऊपर नहीं जाएगा। अगले 4 दिनों में देश के 14 राज्यों में भारी और बहुत भारी बारिश होने की संभावना है
मई में मध्य प्रदेश का मौसम
IMD कहता है कि मई में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड जैसे राज्यों में ताबड़तोड़ बारिश हो सकती है. वहीं गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश होने का अनुमान है
मध्य प्रदेश में 4 मई तक ऐसा मौसम रहेगा जिसे आप खुलकर एन्जॉय कर सकते हैं. यहां अहिमक बारिश हो सकती है. और 65 किमी की स्पीड से आंधी चल सकती है. लेकिन इस दौरान आपको सावधान भी रहना है क्योंकि बिजली भी गिरेगी
मार्च, अप्रैल में गर्मी लोगों को नहीं सता पाई, और मई का पहला सप्ताह बारिश से फुल लोडेड रहने वाला है. आपको गर्मी सहनी पड़ेगी तो ज़्यादा से ज़्यादा 20 दिन और उसके बाद फिर से मौसम करवट बदलेगा और झमाझम शुरू हो जाएगा। बस डर इसी बात का है कि कहीं मानसून ऐसे में दगा न दे जाए और मानसूनी मौसम उमस से न भर जाए
मानसून कब आएगा
वैसे तो हमेशा मानसून केरल के तट पर 15 जून को टकराता है मगर इस साल इसे भी जल्दी पड़ी है. कहा जा रहा है कि प्री मानसून का असर तो मई के अंत से ही दिखाई देने लगेगा और एक जून को ही मानसूनी हवाएं पानी से भरे बादलों से राज्यों की जमीन को सींचना शुरू कर देंगी