Employees Latest Update 2022: खुशखबरी! मानदेय को हरी झंडी, कर्मचारियों और अधिकारियो को मिलेंगे अधिकतम 11000 से 15000 रूपए तक का लाभ
Atal Pension Yojana
Employees Honorarium Hike : तेज तर्रार आईएएस अफसरों में शामिल हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग का कर्मचारियों के लिए किया गया प्रयास सफल रहा। सरकार द्वारा कर्मचारियों को मानदेय देने का ऐलान किया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव करवाने वाले कर्मचारियों अधिकारियों के लिए मानदेय निर्धारित कर दिया गया है। अधिकतम 15000 रुपए मानदेय के रूप में उपलब्ध करवाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लिया गया यह निर्णय कर्मचारियों के हितार्थ देखा जा रहा है।
मिलेगा 1 महीने का बेसिक वेतन
चुनाव आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि चुनाव कार्य में लगे हुए जिला चुनाव अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा चुनावी स्टाफ तहसीलदार, तहसीलदार, वरिष्ठ और कनिष्ठ सहायक लिपिक और चौकीदार सहित अनुबंध पर आधारित कर्मचारियों को 1 महीने का बेसिक वेतन दिया जाएगा।
कितना मिलेगा मानदेय
राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग द्वारा बुधवार को पत्र जारी कर जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि फील्ड कार्यालय में तैनात दैनिक वेतन भोगियों को 5500 रुपए, प्रोग्रामर को 15000 रुपए, सहायक प्रोग्रामर को 11000 रुपए, कंप्यूटर ऑपरेटर को 9000 रुपए, डाटा एंट्री ऑपरेटर को 7000 रुपए तथा सफाई कर्मचारियों के लिए 5000 रुपए मानदेय दिए जाएंगे। वही सहायक चुनाव अधिकारी को एकमुश्त 7000 रुपए चुनावी ड्यूटी के रूप में देने का प्रावधान किया गया है।