राष्ट्रीय

चुनाव ख़त्म! 137 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा, LPG सिलेंडर भी 50 रूपए महंगा मिलेगा

चुनाव ख़त्म! 137 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा, LPG सिलेंडर भी 50 रूपए महंगा मिलेगा
x
Petrol-Diesel LPG Cylinder prices: 137 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे का इजाफा किया गया है. जबकि एलपीजी सिलेंडर के दाम भी 50 रूपए तक बढ़े हैं.

Petrol-Diesel, LPG Cylinder Price Hike: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण 137 दिनों तक थमे रहें पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे का इजाफा किया गया है. जबकि एलपीजी सिलेंडर के दाम भी 50 रूपए तक बढ़े हैं. दिल्ली में अब 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 949.50 रुपए में मिलेगा. वहीं, पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.47 प्रति लीटर हो गई है.

मुंबई में पेट्रोल 110.82, डीजल 95.00, कोलकाता में पेट्रोल 105.51, डीजल 90.62 और चेन्नई में पेट्रोल 102.16 और डीजल 92.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है. दिल्ली में 5 किलो वाला LPG सिलेंडर 349 रुपए, 10 किलो वाला 669 रुपए और 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2003.50 रुपए में मिलेगा.

दीपावली के एक दिन पहले घटी थी एक्साइज ड्यूटी

केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपए और डीजल में एक्साइज ड्यूटी 10 रुपए प्रति लीटर घटाई गई थी. इसके बाद कई राज्यों ने वैट में भी कटौती की थी. इससे आम आदमी को थोड़ी राहत मिली थी.

रूस-यूक्रेन लड़ाई के चलते जो दाम बढ़े थे, वो अब गिर रहे हैं

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम तेजी से बढ़ते हुए 7 मार्च को 139.13 डॉलर पर पहुंच गया था. इससे पहले 2008 में कच्चे तेल का दाम 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा था. हालांकि, अब क्रूड की कीमतें तेजी से गिर रही हैं. 10 मार्च को कच्चे तेल के दाम 108.7 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए थे. जानकार बताते हैं कि क्रूड के रेट में गिरावट का क्रम अभी जारी रहेगा.

कच्चे तेल का दाम दोगुना हुआ फिर भी नहीं बढ़े थे दाम

कच्चे तेल का दाम 1 दिसंबर 2021 को 68.87 डॉलर था. उस वक्त दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर था. 7 मार्च 2022 को कच्चे तेल का दाम 139.13 डॉलर पहुंच गया. इसका मतलब ये हुआ कि 102 दिन में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड के दाम 70.26 डॉलर तक बढ़ गए, लेकिन दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 पर ही टिके रहे. अब जबकि क्रूड के रेट 108 डॉलर पर आ गए हैं, तब भी दाम बढ़ा दिए गए हैं.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story