e-Aadhaar Card Download Kaise Kare In Hindi 2023: आधार नंबर के बिना ई-आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे? फटाफट जाने Latest Update
e-Aadhaar Download Without Aadhaar Number, e-Aadhaar Download karne ka tarika: आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी या फिर गैर-सरकारी काम करना नामुमकिम है. आधार कार्ड आज बेहद जरूरी दस्तावेज बनता जा रहा है. यही नहीं सिम खरीदना हो या स्कूल-कॉलेज में एडमिशन आधार कार्ड के बिना कोई काम कर पाना बेहद ही आसान नहीं है. अगर आधार कार्ड गुम हो जाता है तो हमें बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यदि आप भी चाहते है की घर बैठे ही ई-आधार कार्ड को डाउनलोड करना तो आज हम आपको बेहद आसान तरीका बताने जा रहे है.
Bina Aadhaar Numaber Ke Aise Download Kar Sakte E-Aadhaar
स्टेप 1 How to Download e-Aadhaar Card
-अगर आप भी चाहते हैं कि बिना आधार कार्ड नंबर के ई-आधार डाउनलोड हो जाए, तो ये हो सकता है
-इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है
स्टेप 2 e-Aadhaar Card Kaise Download Kare
-फिर आपको अपनी पसंद की भाषा चुननी है
-इसके बाद आपको डाउनलोड आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
-अब आपके सामने लॉगिन का विकल्प होगा, जिस पर क्लिक करें
स्टेप 3 how to download aadhaar card download without aadhaar Number
-अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है और आप चाहें इसकी जगह पर अपनी 28 अंकों की एनरोलमेंट आईडी दर्ज कर सकते हैं
-फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
स्टेप 4 e-aadhar download Process
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
-इसे यहां दर्ज करें
-फिर आप अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।