![](/images/clear-button-white.png)
Duplicate RC Online In Hindi: वाहन का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को लेकर बड़ा अपडेट, फटाफट जाने
![Duplicate RC Online In Hindi: वाहन का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को लेकर बड़ा अपडेट, फटाफट जाने Duplicate RC Online In Hindi: वाहन का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को लेकर बड़ा अपडेट, फटाफट जाने](https://www.rewariyasat.com/h-upload/2022/11/05/50979-wahan.webp)
gadi ki duplicate rc kaise nikale, How to make duplicate RC Online: अगर आपका आरसी गलती से खो गया है या खराब हो गया है तो ऐसे में आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक बेस्ट सॉल्यूशन लेकर आए हैं। जिसे जानकर आप घर बैठे ही अपने डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसे जानकर आप घर बैठे ही अपने डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए अप्लाई करने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।
डुप्लीकेट आरसी के लिए हम ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से ही अप्लाई कर सकते हैं और हासिल कर सकते हैं. यहां हम आरसी हासिल करने के ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरीके के बारे में चर्चा कर रहे हैं.
Apply for Duplicate RC
ऑफलाइन तरीके से डुप्वीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Duplicate RC) हासिल करने के लिए सबसे पहले हमें पुलिस में एफआईआर दर्ज करानी होगी. एफआईआर के लिए वाहन के मालिक, चेसिस नंबर, इंजन नंबर और रजिस्ट्रेशन संख्या की जानकारी दर्ज करनी होगी. इन चीजों को हासिल करने के लिए आरटीओ ऑफिस में जाएं जहां सबसे पहले गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ था.
ऑफिस से आरसी-एक्सट्रेक्ट लें. आरसी-एक्सट्रेक्ट में कार के मालिक की रजिस्टर वाहन के साथ-साथ ड्राइवर के लाइसेंस के बारे में जानकारी होती है. यहां आपको डुप्लिकेट आरसी अप्लाई फॉर्म भरना होगा. इसे फॉर्म 26 से मिलाएं. कागजी कार्रवाई आरटीओ ऑफिस में जमा करें और रसीद लें
Online Duplicate RC
अगर आप ऑनलाइन तरीके से डुप्लीकेट आरसी हासिल करना चाहते हैं तो आपको ऑफीशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां डुप्लीकेट आरसी के लिए फॉर्म भरें. फॉर्म के साथ पुलिस FIR और वाहन बीमा जैसी जानकारी दर्ज करें.
डुप्लीकेट आरसी के लिए आपको फीस जमा करनी होगी. पेमेंट करने के बाद मिली रसीद को सेव और कॉपी करें. रसीद और दूसरे डॉक्यूमेंट आरटीओ ऑफिस में जमा कराएं.