Duplicate Driving License 2022: डुप्लिकेट DL के लिए ऐसे करें अप्लाई, ये है आसान प्रोसेस
Driving License Online Application Process, Duplicate Driving Licence: Driving License उन जरूरी दस्तावेजों में से एक है जिसकी जरूरत Two-Wheeler और Four Wheeler Vehicles को चलाने के अलावा कई और दूसरी चीजों के लिए होती है. ऐसे में अगर आपका DL खो जाए तो तुरंत Duplicate Driving License (DL) निकालें. कई बार देखा जाता है कि हमारा ओरिजनल DL खो जाता है। ऐसे में आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की आवश्यकता होती है। अगर आपको इसका तरीका नहीं पता है तो आज हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं।
Duplicate Driving License Online Apply, Duplicate Driving License Online Apply In Hindi: डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए आपको फॉर्म-2 (LLD) में आवेदन, असली लाइसेन्स, लाइसेन्स की फोटोकॉपी, एफआईआर की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, एज प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ेगी.
Duplicate Driving License Online Apply Process
स्टेप 1-अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस चोरी या गुम हो गया है, तो ऐसी स्थिति में आपको डुप्लीकेट डीएल बनवाने के लिए सबसे पहले अपने राज्य परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
स्टेप 2-यहां पर आपसे आपकी कुछ जरूरी जानकारी, जैसे- पूरा नाम, डीएल नंबर आदि चीजें मांगी जाएंगी। इन सभी को भरें और फिर एलएलडी फॉर्म को भी भर दें।
स्टेप 3-अब इस भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें और इसके साथ अपने सभी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ आदि को लगा दें।
स्टेप 4-अब आपको इन सभी दस्तावेजों को स्कैन करके ऑनलाइन सबमिट कर दें। इसके बाद आपको 30 दिन के बाद डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाता है।