DJ के कानफोडू धुन से 63 मुर्गीयों को आया हार्ट-अटैक, पालक ने दर्ज करवाई FIR
ओडिशा। बालासोर जिले के नीलगिरी में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां शादी में बज रहे कानफोडू डीजे और आतिशबाजी के कारण 63 मुर्गियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पॉल्ट्री फार्म के मालिक रंजीत कुमार परीदा ने इसकी शिकायत थाने में की है।
खबरों के मुताबिक रविवार की रात 11 बजे एक बारात उनके पॉल्ट्री फार्म से गुजर रही थी। इस दौरान शादी में कानफोड़ू डीजे बजाया जा रहा था। इतना ही नही जमकर आतिशबाजी भी की जा रही थी। उन्होंने बैंड बजाने वालों से आवाज कम करने की अपील भी की, लेकिन बारात में शामिल कुछ लोग उनसे झगड़ा करने लगे। पालक के होश तब उड़ गए जब वे सुबह फार्म के अंदर घुसे और भारी संख्या में मुर्गा-मुर्गी मृत पड़े थें।
डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई
मुर्गी पालक का कहना है कि जब उन्होने एक डॉक्टर से मौत की वजह पूछी तो उसने बताया कि हार्ट अटैक से मुर्गियों की जान चली गई। मुर्गा-मुर्गियों की मौत पर पालक शादी वाले घर मुआवजा मांगने पहुंच गया, लेकिन मुआवजा देने से इनकार कर दिए। जिसके बाद वे आयोजकों के खिलाफ नीलगिरी थाने में शिकायत की।
180 किलो चिकन का नुकसान
मुर्गी पालक का कहना है कि तेज आवाज के कारण लगभग 180 किलो चिकन खो दिया, क्योंकि पक्षी शायद सदमे से मर गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों का बुलाया और बातचीत करके मामले को सुलझाया है। नीलगिरी थाना प्रभारी ने कहा कि उन्होंने परीदा और उनके पड़ोसी दोनों को शिकायत पर सुलह के लिए बुलाया है। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों ने थाना में सुलह कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।
इंजीनियर है मुर्गी पालक
22 वर्षीय मुर्गी पालक इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने 2019 में नीलगिरी में एक सहकारी बैंक से 2 लाख रुपए लोन लेकर अपना ब्रॉयलर फार्म शुरू कर लिया।