PETROL-DIESEL के बाद घरेलू LPG CYLINDER भी हुआ मंहगा, जानिए कितना बढ़ा दाम...
नई दिल्ली. PETROL - DIESEL के दाम 100 के आसपास पहुँच चुके हैं. अब DOMESTIC LPG CYLINDER के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. जबकि व्यावसायिक LPG CYLINDER के दाम में कटौती की गई है.
बता दें एक बार फिर DOMESTIC LPG CYLINDER की कीमतों में वृद्धि की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 25 रूपए तक बढ़ा दिए हैं. वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में 6 रूपए की कटौती की गई है. इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में 190 रूपए की बढ़ोत्तरी की गई थी.
रसौई गैस की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ने के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 719 रुपए हो गई. वहीं मुबंई में 719 रुपए, कोलकाता में 745 रुपए और चेन्नई में 736 रुपए हो गई हैं.
ये नई दरें आज (गुरुवार) से लागू हो गई हैं. बताते चलें कि दिसंबर माह में IOC (INDIAN OIL CORPORATION) ने रसोई गैस के दाम दो बार बढ़ाए थे. 2 दिसंबर को 50 रुपए और 15 दिसंबर को फिर 50 रुपए बढ़ाए थे. अब कंपनी द्वारा 25 रूपए की बढ़ोत्तरी की गई है.
इसके पहले 1 फ़रवरी को INDIAN OIL CORPORATION ने COMMERCIAL LPG CYLINDER के दाम 190 रूपए बढ़ाए गए थें. जिसमें अब 6 रूपए की कटौती की गई है.
जानिए आपके शहर में LPG CYLINDER के दाम
आप अपने शहर के LPG CYLINDER के दाम जान सकते हैं. इसके लिए आपको सरकारी तेल कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाकर अपने शहर में LPG CYLINDER के ताजा दाम जान सकते हैं.
Central Govt Employees के लिए खुशखबरी, मिलने वाली है बढ़ी हुई सैलरी