राष्ट्रीय

Doge vs Monkey Update: पिल्लों की हत्या करने वाले आरोपी बंदर अरेस्ट, डॉगीयों को मिला सुकून

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
20 Dec 2021 3:02 PM IST
Updated: 2021-12-20 09:37:55
Doge vs Monkey Update: पिल्लों की हत्या करने वाले आरोपी बंदर अरेस्ट, डॉगीयों को मिला सुकून
x
Doge vs Monkey Update: बीते दिनों महाराष्ट्र के एक गांव में कुछ डॉगी लोगों ने मिलकर एक बेक़सूर बंदर के मासूम बच्चे की मोब लीचिंग कर दी थी, जिसके बाद बंदरों के सरदार ने गांव के सभी कुत्तों के पिल्लों को मारने का प्लान बनाया था

Doge vs Monkey Update: बीते दिनों से महाराष्ट्र के एक गांव में चल रही बंदर और डॉगी की खुनी जंग अंततः थम गई है, जिन आरोपी बंदरों ने डॉगी समुदाय के बच्चों (पिल्लों) का मास मर्डर किया था उन्हें वन विभाग की टीम ने जाल बिछा कर पकड़ लिया है, जैसे ही वन विभाग की टीम आरोपी बंदरों को पकड़ने के लिए पहुंची तो गांव में अफरातरफी का माहौल मच गया, लेकिन सभी हत्यारों को पकड़ लिया गया जिसके बाद क्षेत्र के डॉगीयों को फिलहाल के लिए राहत मिल गई है,

गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट्र के बीड में कुत्तों की एक गैंग ने मिलकर वहीं के रहने वाले बंदरों के ग्रुप के एक निर्दोष बंदर के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था, उस बेचारे बंदर के बच्चे की ग़लती सिर्फ इतनी थी के वो अनजाने में कुत्तों के इलाके में चला गया था। वहीं उसके साथ मोब लिंचिंग हो गई थी। जिसके बाद इस घटना से आहत हुए बंदरों के समुदाय ने बदला लेना शुरू कर दिया और कुत्तों के बेक़सूर बच्चों को अपने बदले की आग में झोंक दिया। खूंखार हत्यारे बंदरों पर गाँव के करीब 250 पिल्लो को मारने का आरोप है।

अब मिली राहत


बंदर और कुत्तों के बीच छिड़ी वर्चस्व की जंग थमने का नाम नहीं ले रही थी, कुछ डॉगी की एक ग़लती के कारण पूरे डॉगी समुदाय और ना जाने कितने डॉगी के परिवार को अपने बच्चे खोने पड़े, यह दुश्मनी इतनी बढ़ गई के आखिर में इंसानों को दखल देना पड़ा. बीते एक दिन से फारेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी आरोपी बंदरों की तलाश में जुट गए थे, जिसके बाद अभी तक सिर्फ़ 2 बंदरों को ही पकड़ा गया है। जबकि हत्याओं में कई बंदर लोग शामिल थे। बहरहाल डॉगी लोगों को थोड़ी राहत मिली है। पता चला है कि जब कुछ पिल्लों को बचाने के लिए इंसानों ने उनकी मदद करने की कोशिश की थी तब बदमाश बंदरों ने उनपर भी जानलेवा हमला कर दिया था।

नागपुर वन विभाग की टीम ने 2 बंदरों को अरेस्ट कर लिया है जिसके बाद उन्हें जंगल में उन्ही के हाल में छोड़ दिया जाएगा

गांव में पिल्ले नहीं बचे


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव में पिल्लों का नामोनिशान मिट गया है, गांव वालों का कहना है कि दूर-दूर तक कोई पिल्ला नज़र नहीं आता है, इस घटना के बाद से कुत्तों के दिल में डर घर कर गया है. जिस गांव में कभी नवजात पिल्लों की कुं-कुं सुनाई देती थी वो गांव शांत हो गया है।

अब बंदर और कुकुर समुदाय के बीच लगी आग ठंडी होती नज़र आई है, लेकिन कभी भी यह दुश्मनी दोबारा जन्म ले सकती है, आखिर कई बेक़सूर पिल्लों को मारा गया है, डॉगी लोग वन विभाग से न्याय के लिए कुकुआ रहे हैं

अब Doge vs Monkey के नए Memes देखिये और हंस लीजिये थोड़ा। (Doge Vs Monkey Memes)


1. बेचारा चिमड़ा


2. जेल जाते 2 आरोपी बंदर


3. लड़ाई तो तूने शुरू की थी ना डॉगी



4. लो इस युद्द की फिल्म भी बनने वाली है



5. म म मास....


6. सबका बदला लेगा तेरा चीमड़ा


मजा आया? मजा आते रहना चाहिए फिर तो, मजा है तो ज़िन्दगी में मौज है इसी लिए रीवा रियासत को फॉलो करिये दोस्त ...कसम से मजा आएगा





Next Story